herzindagi
treat ear pain and itching

कान में दर्द और खुजली से हैं परेशान? जानें इसे ठीक करने के लिए जैतून का तेल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें

यदि आपके कानों में दर्द या खुजली की समस्या हो रही है तो ऐसे में जैतून का तेल और टी ट्री ऑयल, आपके बेहद काम आम आ सकते हैं। जानते हैं इनका इस्तेमाल कैसे करें और फायदे क्या हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 15:50 IST

ज्यादा देर कानों में एयरफोन लगाने से या लंबे-लंबे समय तक फोन पर बात करने से कानों में दर्द या खुजली की समस्या हो सकती है। इससे अलग कभी-कभी गंदे हाथों का इस्तेमाल कानों में इन्फेक्शन की समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में जैतून का तेल और टी ट्री ऑयल, ये दोनों ही एक प्राकृतिक उपचार के रूप में देखे जाते हैं। सिकंदराबाद के आयुर्वेदाचार्य व वैद्य ललित वर्मा हमें बताते हैं कि हम कैसे अपने कानों में जैतून का तेल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसके क्या फायदे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। जानते हैं इसके बारे में... 

जैतून का तेल

बता दें कि जैतून के तेल के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये गुण सूजन को कम करने में उपयोगी हैं। इसके इस्तेमाल से खुजली और दर्द से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप जैतून के तेल को एक छोटी-सी कटोरी में लेकर हल्का गुनगुना करें डायरेक्ट गैस पर जैतून के तेल को न रखकर गर्म पानी में कुछ देर के लिए उसे रख दें।

ear pain tips

अब उस तेल की दो से तीन बूंदें अपने कानों में ड्रॉपर की मदद से डालें। 5 से 10 मिनट बाद इस स्थिति में लेटे रहें ताकि तेल अच्छे से कानों के अंदर पहुंच जाए। अब 10 मिनट बाद सर को विपरीत दिशा में झुकाकर तेल को बाहर निकालें। ऐसा आप चार से पांच दिन में एक बार जरूर करें।

इसे भी पढ़ें - अगर आप एक साल तक कान की सफाई न करें तो क्या होगा?

टी ट्री ऑयल

यह एक एसेंशियल ऑयल होता है, जिसके अंदर एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह कान में आई सूजन को कम करता है, साथ ही फंगल इंफेक्शन से भी राहत दिला सकता है। ध्यान रहे कि टी ट्री ऑयल बेहद ही तेज होता है। ऐसे में इसे किसी तेल के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल जैतून के तेल के साथ कर सकती हैं। ऐसे में आप जैतून के तेल को हल्का सा गुनगुना करके उसमें दो से तीन बूंद टी ट्री ऑयल मिला लें।

tea tree oil

अब आप अच्छे से मिक्स होने के बाद इस मिश्रण की कुछ बूंद को अपनी कलाई पर लगाकर देखें कि इसके कारण कोई एलर्जी या जलन की समस्या तो नहीं हो रही है। 5 मिनट बाद जब आपको ऐसी कोई समस्या नजर ना आए तब आप दो से तीन बूंदे ड्रॉपर की मदद से कान में डालें। 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही लेटे रहें। फिर 10 मिनट बाद विपरीत दिशा में सिर करके तेल को बाहर निकालें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - अचानक चक्कर खाकर गिर जाती हैं आप? ध्यान दें कहीं आपको कान से जुड़ी यह गंभीर बीमारी तो नहीं

जरूरी सावधानी

  • अगर आपको कान में दर्द या खुजली 48 घंटे से ज्यादा हो रही है तो इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लें।
  • आपको तेल को तेज गर्म नहीं करता है। इसके कारण कान के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • आप भूलकर भी टी ट्री ऑयल को सीधा कानों में न डालें। इसके कारण जलन हो सकती है।
  • कान का मैल निकालने के लिए आप किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें। कभी-कभी यह भी दर्द का कारण बन सकती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।