herzindagi
image

How To Keep Honey Soft In Winter: ठंड में जम जाता है शहद? तो इन 3 तरीकों से इसे दोबारा करें सही

सर्दियों में अक्सर शहद जम जाता है, जिसकी वजह से उसका स्वाद चीनी की तरह आता है। अगर आप नहीं चाहती कि आपके घर में रखा शहद जमे तो इसके लिए आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें, ताकि आप शहद का इस्तेमाल पूरी सर्दी अच्छे से कर सके।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 12:24 IST

आजकल हर कोई अपनी हेल्थ को लेकर काफी ध्यान रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह के लाइफस्टाइल में हम रहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने खानपान को सही रखें। ऐसे में कुछ लोग चीनी की जगह शहद खाना पसंद करते हैं, लेकिन सर्दियों में कई बार घर में रखा शहद जम जाता है, जिसकी वजह से वो दोबारा इस्तेमाल में नहीं आता है। साथ ही इसे हम किसी चीज में डाल भी नहीं पाते हैं। यह जमने के बाद चीनी की तरह हो जाता है। ऐसे में आप जानें की कैसे आप शहद को जमने से बचा सकती हैं। साथ ही इसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं।

डबल बॉयरल करके शहद को करें सही

अगर आपको लग रहा है कि शहद ज्यादा जम गया है, तो ऐसे में आप एक कटोरे में पानी को अच्छे से गर्म करें। फिर इसमें शहद की बोतल को डालें। गर्म पानी में शहद को डालने से उसका स्तर बदल जाता है और यह नरम होने लगता है। आपको इसे करीब 15 से 20 मिनट के लिए गर्म पानी में रखना होगा। तभी आप इसे दोबारा सही तरीके से इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसके बाद आप इसे ऐसी जगह पर रखें। जहां का तापमान नॉर्मल रहता हो।

1 - 2025-12-17T154207.227

एयर फ्रायर करके शहद को करें ठीक

आप अपने घर के जमे हुए शहद को एयर फ्रायर में रखकर ठीक कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको शहद के जार को एयर फ्रायर में रखना है। इसको 5 मिनट के लिए गर्म करने रख देना है। इसके बाद आपको इस्तेमाल करना है। इस तरह से आप शहद को दोबारा से इस्तेमाल कर पाएंगी। साथ ही आप इसे स्टोर करके रख सकती हैं।

2 - 2025-12-17T154205.101

इसे भी पढ़ें-खाना बनाने के लिए कर रहे हैं कच्चे तेल का इस्तेमाल तो जान लें ये टिप्स

जमे हुए शहद को पिघलाने का तरीका

सर्दियों में शहद अक्सर बोतल में जम जाता है। ऐसे में आप इसे पिघलाने के लिए धूप में रख सकती हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे किसी कांच की बोतल में न रखें। इसे आप एक कटोरी में करके रखैं। फिर इसे धूप में रखें। इससे शहद अच्छे से पिघल जाएगा। साथ ही इसे इस्तेमाल भी अच्छे से किया जाएगा। आप इसे इसके बाद खाने या पानी में डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 30 मिनट में बन जाएंगे ट्रिप पर ले जाने के लिए ये बेस्ट टेस्टी स्नैक्स, सफर का मजा हो जाएगा दोगुना

आप इस तरह से शहद को जमने से बचा सकती हैं। साथ ही इसे दोबारा से इस्तेमाल में ला सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।