banana milk and honey face mask for winter skin care

क्या ठंडी हवा से स्किन रूखी हो गई है? हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं ये स्‍पेशल फेस मास्क

सर्दियों में ठंडी हवा से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। महंगे स्क्रब की बजाय, दादी मां के नुस्खे से बना केला, मिल्क पाउडर और शहद का फेस मास्क त्वचा को पोषण और नमी देता है। यह प्राकृतिक मास्क रूखी त्वचा को हाइड्रेट कर मुलायम और चमकदार बनाता है, बिना किसी साइड इफेक्ट के। हफ्ते में एक बार लगाने से त्वचा की ड्राइनेस और डलनेस दूर होती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 13:56 IST

सर्दियों में ठंडी और ड्राई हवाएं त्‍वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगता है। सर्दियों में त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए हम अक्‍सर महंगे स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ज्‍यादा स्‍क्रबिंग से त्‍वचा और भी ज्‍यादा खराब हो सकती है?

ऐसे में ज्‍यादातर महिलाओं के मन में यही सवाल आता है कि त्वचा की देखभाल कैसे की जाए? ऐसा ही सवाल मेरे मन में भी था, जिसका बहुत ही आसान उपाय एक्‍सपर्ट स्किन-आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर आशना (PT) और ग्लो कोच की दादी मां ने बताया। उनका कहना है कि सर्दियों में त्वचा पहले से ही नाजुक और खुश्क होती है, इसलिए इसे हार्श स्क्रब की नहीं, बल्कि गहरे पोषण की जरूरत होती है। दादी मां का सुझाया गया यह केला, मिल्क पाउडर और शहद का फेस मास्क एक ऐसा उपाय है, जो बिना किसी नुकसान के आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है।

केले और शहद के मास्क के फायदे

अगर आपकी त्वचा रूखी, बेजान या थकी-सी नजर आने लगी है, तो केले और शहद से बना यह मास्क आपके लिए कमाल कर सकता है। यह नेचुरल मास्क त्वचा को गहराई से पोषण देता है, नमी बनाए रखता है और चेहरे को ग्‍लो देता है। इस मास्‍क की खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें आसानी से घर में मिल जाती हैं और किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर भी नहीं रहता।

banana face mask for winter skin care

केला

  • यह पोटैशियम और विटामिन से भरपूर होता है।
  • केला रूखी त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करके सॉफ्ट बनाता है।
  • यह त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखता है, जिससे स्किन हेल्दी दिखती है।

मिल्क पाउडर

  • इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की ऊपरी गंदगी को धीरे से साफ करता है।
  • यह स्किन की नमी को छीने बिना प्राकृतिक निखार देता है।
  • यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है, जिससे ड्राइनेस कम होती है।

शहद

  • शहद नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो हवा से नमी खींचकर आपकी त्वचा में लॉक करता है।
  • यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और सुकून पहुंचाता है।
  • शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करते हैं।
  • यह त्वचा को सॉफ्ट, साफ और हेल्दी लुक देता है।

milk face mask for winter skin care

मास्क कैसे तैयार करें?

  • एक पका हुआ आधा केला लें और इसे अच्छे से मैश करें।
  • इसमें एक छोटा चम्‍मच मिल्‍क पाउडर मिलाएं।
  • अब इसमें आधा चम्मच शुद्ध शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

यह भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में ये 2 'जादुई' तेल लगाएं, ड्राईनेस होगी खत्म और चमकेगा चेहरा

केले और शहद का मास्क कैसे इस्तेमाल करें?

  • इस मास्क का बेहतर असर देखने के लिए इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लगाएं।
  • चेहरे पर मास्क लगाकर उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें। आपको सर्दियों में त्वचा को जोर से रगड़ना या स्क्रब नहीं करना है।
  • अपनी त्वचा पर लगाने से पहले इसे कान के पीछे थोड़ा सा लगाकर चेक कर लें, ताकि पता चल जाए कि आपको किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है।

यह भी पढ़ें- Winter Dry Skin Care: सर्दियों में Dry Skin का बेस्ट इलाज है एलोवेरा जेल, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

दादी मां का बताया यह देसी मास्‍क त्‍वचा को निखारता है और सर्दियों में त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं जैसे ड्राईनेस और डलनेस को दूर करता है। आज ही इस मास्‍क को आजमाएं और अपनी स्किन को कुदरती सुरक्षा दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।