herzindagi
foods for belly fat

Belly Fat: पेट की जिद्दी चर्बी हो जाएगी गायब, डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए डाइट में बदलाव सबसे जरूरी है। खान-पान में गड़बड़ी, स्ट्रेस और हार्मोनल इंबैलेंस समेत कई कारणों से बेली फैट हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।
Editorial
Updated:- 2024-02-02, 12:56 IST

अक्सर डाइटिंग और एक्सरसाइज के बाद भी पेट की जिद्दी चर्बी टस से मस नहीं होती है। बेली फैट न केवल देखने में खराब लगता है,बल्कि कई सारी बीमारियों के लिए भी जिम्मेदार होता है। खान-पान में गड़बड़ी, स्ट्रेस और हार्मोनल इंबैलेंस समेत कई कारणों से बेली फैट हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें। ज्यादातर महिलाएं सही खान-पान के जरिए अपना वजन तो कम कर लेती हैं, लेकिन उसके बावजूद बेली फैट कम नहीं होता है। इसे कम करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। बेली फैट को कम करने में कुछ खास चीजों को शामिल करना चाहिए। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। राधिका, सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

छाछ

buttermilk for belly fat

बेली फैट को कम करने छाछ मदद कर सकता है। छाछ में मौजूद कैल्शियम, प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स, आपके मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाते हैं और कैलोरी बर्न करने के प्रोसेस को तेज करते हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स तो अधिक मात्रा में होते हैं, लेकिन यह कैलोरी और फैट्स में कम होता है। इससे शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी पूरी होती है और पेट की जिद्दी चर्बी भी आसानी से कम होती है।

मूंग दाल

moong daal for belly fat

मूंग दाल न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है। इसमें कैलोरीज बहुत कम होती है और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसे पचाना भी आसान होता है। इसमें प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है। यह फैट बर्न करने में मदद करती है। यह फोलेट का भी अच्छा सोर्स है जो कि फैट के मेटाबॉलिज्म में काम आता है।

बेसिल सीड्स

पेट की चर्बी को कम करने में बेसिल सीड्स कारगर हैं। इन्हें डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आप 1 टीस्पून बेसिल सीड्स को गुनगुने पानी में भिगो दें और 5 मिनट बाद इसे खा लें। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा। इन बीजों को आप स्मूदीज या शेक में डालकर भी ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Weight Loss: 30 की उम्र के बाद वजन घटाना नहीं होगा मुश्किल, फॉलो करें ये टिप्स

अजवाइन के बीज

ajwain for belly fat

बेली फैट को कम करने के लिए अजवाइन के बीज फायदेमंद हैं। अजवाइन के बीज डाइजेशन के लिए अच्छे माने जाते हैं। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसमें मौजूद एंजाइम्स पेट की गैस, अपच और एसिडिटी को दूर करते हैं। पेट की चर्बी को खत्म करने के लिए इन्हें डाइट में जरूर शामिल करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Belly Fat: पेट की चर्बी गायब करने से लेकर सर्दियों में सेहतमंद रहने तक, इस जूस के है कई फायदे

 

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।