क्या बरसात में आपका चेहरा भी डल, ऑयली और मुंहासे से भर जाता है? ये उपाय आएंगे काम

मानसून में अक्सर स्किन डल और बेजान हो जाती है। ऐसे में आप इन  7 फूड्स को डाइट में शामिल करके स्किन हेल्थ को बेहतर बना सकती हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-31, 15:32 IST
image

बरसात के मौसम में जितना सुकून मिलता है, उतनी ही ज्यादा परेशान भी हो जाती है। इस मौसम में स्किन सी जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा हो जाती हैं। चेहरा बेजान, तैलीय और मुंहासों से भर जाता है। अगर ऐसा होता है, तो आप अकेली नहीं हैं। दरअसल, हवा में नमी की अधिकता पसीने, गंदगी और सीबम को त्वचा पर फंसा लेती है। यह आपकी त्वचा को मुंहासे, फंगल इंफेक्शन और सेंसिटिविटी के लिए आदर्श प्रजनन स्थल बना देता है। लेकिन आप मत घबराएं। हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी ये तीनों समस्याएं ठीक हो जाएंगी। चलिए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जी से।

मानसून में स्किन का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • जिंक से भरपूर कद्दू के बीज, भुना चना, मशरूम और काजू का सेवन करें।
  • ये त्वचा के तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

  • ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर अलसी, चिया सीड्स, हलीम के बीज खाएं।
  • ये त्वचा की बाहरी परत यानी स्किन बैरियर को मजबूत करते हैं और रूखेपन को कम करते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और मुलायम दिखती है।
  • नारियल पानी और सब्जा के बीज को एक साथ मिलाकर पिएं।
  • यह त्वचा को गहराई से हइड्रेट करता है और पेट को ठंडा रखता है, जिसका सीधा असर साफ त्वचा पर होता है।
nariyal-pani
  • मौसमी फल खाएं जैसे अमरूद, आंवला, जामुन, संतरा।
  • ये विटामिन सी और पॉलीफेनोल्स से भरपूर होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं, जिससे त्वचा चमकदार और स्वस्थ रहती है।
  • ग्रीन टी या तुलसी का काढ़ा पिएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को यूवी किरणों से होने वाले नुकसान और सूजन से बचाते हैं।

यह भी पढृें-स्किन को जवां और ग्लोइंग बना सकती हैं ये तीन चीजें, आज से ही करें डाइट में शामिल

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP