herzindagi
image

पीरियड क्रैंप्स को कम और स्किन को ग्लोइंग बनाता है यह घरेलू उपाय

कद्दू के बीज, काले तिल और सूरजमुखी के बीज को शहद के साथ मिलाकर खाने से आपको पीरियड क्रैंप्स को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही इससे स्किन भी ग्लोइंग बनती है।
Editorial
Updated:- 2024-11-02, 11:30 IST

महिलाओं को दो चीजें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं पहला पीरियड में होने वाला दर्द और बेजान त्वचा, इन दोनों समस्याओं क हल हो जाए तो महिलाओं की आधी से ज्यादा परेशान गुडबाय हो जाती है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जिससे इन दोनों ही समस्या में आपको आराम मिल सकता है। एक्सपर्ट इन समस्याओं में आराम पाने के लिए कुछ बीजों को खाने की सलाह देती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं इनमें कौन कौन से बीज शामिल हैं और इन्हें कैसे सेवन किया जा सकता है।

पीरियड क्रैंप्स को कम करते हैं ये घरेलू उपाय

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by NutritionScienceAainaSinghal (@nutritionscienceaainasinghal)

सामग्री

  • शहद- एक चम्मच
  • कद्दू के बीच-1 चम्मच
  • काले तिल के बीज-1 चम्मच
  • सूरजमुखी के बीज- 1 चम्मच

यह भी पढ़ें- वेजिटेरियन है तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, नहीं होगी प्रोटीन की कमी

pumpkin seeds and honey for glowing skin and period cramps

  • इन सभी बीजों को शहद के साथ मिक्स कर लें,और इसका सेवन करें।
  • कद्दू के बीज मैग्नीशियम और जिंक से भरपूर होते हैं,जो हार्मोन को संतुलिक करने में मदद करते हैं। यह पीएमएस जैसे लक्षणों को कम कर सकते हैं।
  • काले तिल के बीज में हेल्दी फैट्स और विटामिन होते हैं जो त्वचा की लोच और हाइड्रेशन बढ़ाते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम करते हैं।
  • सूरजमुखी के बीज में भी मैग्नीशियम, विटामिन ई, सेलेनिय होते हैं जो हार्मोन को भी संतुलित करते हैं और ऊर्जा का स्तर भी बनाए रखते हैं।
  • शहद म सिर्फ आपके मिश्रण को मिठा बनाता है, बल्कि यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है जो आपके ओवर ऑल हेल्थ का समर्थन करता है।
  • यह मिश्रण तनाव हार्मोन यानी की कोर्टिसोल को नियंत्रित में रखते हैं।

यह विडियो भी देखें


यह भी पढ़ें- जरूरत से ज्यादा कद्दू के बीज खाने से होते हैं यह नुकसान, एक्सपर्ट से जानिए

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: FREEPIK

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।