herzindagi
Kaddu ka paudha kaise ugaye

प्लास्टिक बाल्टी में ऐसे लगाएं कद्दू का बीज, 40 दिन में निकलने लगेंगी कलियां; बाजार से नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

How to grow a pumpkin quickly: अगर आप कद्दू से बनी रेसिपी खाने की शौकीन हैं, तो आप इसे घर की छत पर भी ग्रो कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कद्दू के पौधे को बीज से कैसे ग्रो कर सकते हैं। नीचे जानें आसान तरीका और देखभाल करने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-09-28, 10:00 IST

Kaddu Ki Bel Kaise Ugaye: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर की छत को गार्डेन एरिया बनाकर रखते हैं या फिर केमिकल फ्री सब्जियां खाना पसंद करते हैं। ऐसे में तमाम लोग रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियों को छोटे-छोटे गमले और प्लास्टिक बैग में लगाते हैं और तैयार होने के बाद उन्हें प्रयोग में लाते हैं। अगर आप बार-बार बाजार जाने या फिर हेल्दी सब्जी खाने का शौक रखती हैं, तो आप इस मौसम में कद्दू की बेल उगा सकते हैं। आमतौर पर लोग कद्दू को खेत में उगाते हैं, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप इसे प्लास्टिक बाल्टी में आसानी से ग्रो कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कद्दू को छत पर कैसे ग्रो कर सकती हैं।

कद्दू की बेल कैसे ग्रो करें?

how to grow pumpkin plant with seeds

कद्दू की बेल तैयार करने के लिए आप इसके बीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन बीजों को आप बाजार, नर्सरी या फिर पके हुए कद्दू से निकाल कर लगा सकती हैं। इस दौरान केवल इस बात का ध्यान दें कि बीज खराब या सड़े न हो।

  • कद्दू का पौधा शुरू में छोटा होता है। ऐसे में बाल्टी और जगह का चुनाव सही कर लें ताकि बाद में दिक्कत का सामान न करना पड़े। साथ ही बीज को 10-15 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
  • सबसे पहले एक बड़ी बाल्टी लें। अब इसके नीचे और किनारे के हिस्से में होल करें ताकि एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल जाए।
  • अब इसमें भुरभुरी मिट्टी (जिसमें खाद और नीम खली जरूर मिला हो) भरकर उस पर पानी का छिड़काव करें।
  • इसके बाद भीगे हुए बीजों को मिट्टी के बीच में दबाएं। ध्यान दें कि बीज का नुकीला हिस्सा बाहर की ओर हो।
  • इसके बाद पानी का दोबारा से छिड़काव करें ताकि बीज मिट्टी में बंध जाए।

इसे भी पढ़ें-  ये अच्छा मौका है! नींबू-भिंडी छोड़ो, गार्डन में अभी लगा लो ये 3 पौधे, सर्दियों में भर-भर के मिलेंगी सब्जियां

कैसे करें कद्दू के बेल की देखभाल?

  • कद्दू के पौधे को बराबर पानी, धूप और खाद मिलने पर ये 7-10 दिन में अंकुरित होने लगेगा।
  • बाल्टी को ऐसी जगह पर रखें जहां पूरे दिन की सीधी धूप( कम से कम 6-8 घंटे) आती हो।
  • पौधा या बेल जब तक बड़ी न हो जाए, मिट्टी की नमी को खत्म न होने दें। बराबर पानी डालते रहे।
  • बेल की लंबाई जब 1.5 से लेकर 2 फीट हो जाए, इसे ऊपर की ओर आसानी से बढ़ने देने के लिए लकड़ी की डंडी या छड़ी लगाएं।

What is the quickest growing pumpkin

  • इसके अलावा पतली रस्सी की मदद से मचान बनाएं, जैसा ऊपर तस्वीर में दिख रहा है।
  • बीच-बीच में मिट्टी की गुड़ाई, खाद और पेस्टिसाइड का छिड़काव करते रहे। ऐसा करने से फल रोग और कीड़े वाली समस्या से दूर रहेंगे।
  • आमतौर पर कद्दू की बेल में 30-45 दिनों के भीतर फूल बनना शुरू हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: पान के शौकीनों के लिए कमाल का उपाय, गमले में ऐसे लगाएंगी पौधा तो मिलेंगे बड़े-बड़े पत्ते

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।