how to offer black sesame seeds to lord hanuman for financial stability

हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने से दूर हो सकता है आर्थिक संकट, जानें सही विधि और नियम

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी को कई ऐसी चीजें हैं, जो अर्पित करने से लाभ हो सकता है। अब ऐसे में इस दिन पवनपुत्र को काले तिल चढ़ाने का विशेष विधान है। आइए इस लेख में विस्तार से विधि और नियम के बारे में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 19:04 IST

क्या आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं? क्या लाख कोशिशों के बावजूद धन संबंधी परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ रहीं? ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो इन मुश्किलों को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। जिसमें से एक ऐसा ही एक प्रभावी उपाय हनुमान जी को काले तिल चढ़ाना है। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार या शनिवार के दिन श्रद्धा से हनुमान जी को काले तिल अर्पित करने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है। साथ ही भाग्योदय हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने का महत्व

4b27c9ef-e6f4-41f5-801e-cca40ab3e9201711137652907WallArt1

ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। वहीं, हनुमान जी को संकटमोचन और शनिदेव के नियंत्रक के रूप में पूजा जाता है। जब हनुमान जी को काले तिल चढ़ाए जाते हैं, तो इससे शनि संबंधी दोष कम होते हैं और व्यक्ति को शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, काले तिल नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करते हैं और सकारात्मकता को आकर्षित करते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

हनुमान जी को काले तिल किस विधि से चढ़ाएं?

  • आप मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को काले तिल चढ़ाएं। यह समय सबसे शुभ माना जाता है।
  • आप एक कटोरी में रखे काले तिल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें या उन्हें हाथ में लेकर ऊं हनुमते नमः मंत्र का जाप करते हुए हनुमान जी को चढ़ाएं। आप चाहें तो थोड़े से तिल जल में मिलाकर भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं।
  • काले तिल चढ़ाते समय अपनी आर्थिक समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करें।
  • इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। यह विशेष रूप से लाभकारी होता है।
  • आखिर में हनुमान जी की आरती करें। उसके बाद राम स्तुति का पाठ जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - हनुमान जी के जीवन से जुड़े इन 8 रहस्यों के बारे में कितना जानते हैं आप

हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने के नियम

the-spoon-contains-northeast-black-sesame-1372238451-b049bcf4c4364828a099729553155ac5

  • यदि संभव हो तो इस उपाय को नियमित रूप से मंगलवार या शनिवार को करें। यदि हर बार संभव न हो तो आप कम से कम हर महीने के पहले मंगलवार या शनिवार को अवश्य करें।
  • आप इस दिन हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ जरूर करें।
  • इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें।
  • हनुमान जी को काले तिल चढ़ाने के बाद सुख-शांति का कामना करें।

इसे जरूर पढ़ें - किस देवता से हनुमान जी को कौन सा वरदान मिला था?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;