जिन छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देती हैं आप, उनसे हो सकती हैं कई बीमारियों की छुट्टी

क्‍या आप जानती हैं जिन चीजों के छिलकों को आप कचरा समझकर फेंक देती हैं। रसोई के इस 'कचरे' में पोषण का खजाना छिपा है। अगर आपको विश्‍वास नहीं हो रहा है, तो बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें। 
veg peel benefits for health

हम अक्सर किचन में मौजूद कई चीजों के छिलकों को बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, जैसे आलू या मूंगफली के छिलके। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप अपने खाने के सबसे ज्‍यादा पौष्टिक हिस्से को फेंक रही होती हैं?
अगली बार जब आप इन चीजों को फेंकने लगें, तो एक मिनट रुकें। आइए, इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी ही 3 चीजों के बारे में जानते हैं, जिनके छिलके आपकी सेहत के लिए सुपरहीरोज साबित हो सकते हैं। इसकी जानकारी न्‍यूट्रिशनिस्‍ट और वेट लॉस स्‍पेशलिस्‍ट लीमा महाजन ने इंस्‍टा से शेयर की हैं।

आलू के छिलके

  • अगर आप स‍ब्‍जी बनाते समय आलू के छिलके फेंक देती हैं, हम आपको बता दें कि आलू का असली पोषण उसके गूदे में नहीं है, बल्कि छिलके में होता है। छिलकों में सबसे ज्‍यादा फाइबर, आयरन और पोटैशियम होता है।

Potato Peels benefits for health

  • आलू के छिलके शरीर में खून की कमी को पूरा करते हैं, क्‍योंकि इसमें अंदरूनी हिस्से से 3 गुना ज्‍यादा आयरन होता है।
  • पोटैशियम से भरपूर होने के कारण ये ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • छिलकों में क्लोरोजेनिक एसिड होता है, जो शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है और शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

मूंगफली के छिलके

  • मूंगफली के ऊपर लाल-भूरी पतली परत, जिसे हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं। ये वास्तव में एंटी-ऑक्सीडेंट का भंडार है। इसमें रेस्वेराट्रोल नामक एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जो रेड वाइन में भी पाया जाता है।

peanut skin for health

  • इस परत में मूंगफली से 3 गुना ज्‍यादा एंटी-ऑक्सीडेंट होता है।
  • यह हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करती है, जिससे सेल्‍स की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है।
  • इसमें मौजूद रेस्वेराट्रोल दिल की सेहत के लिए अच्‍छा होता है और त्वचा को भी शाइनी बनाए रखता है।

धनिया के डंठल

  • अगर आप भी धनिया के डंठल को बेकार समझकर फेंक देती हैं तो आपको बता दें कि ये कोई कचरा नहीं, बल्कि स्वाद और पोषण से भरपूर हैं। ये अक्सर पत्तियों से भी ज्‍यादा सुगंधित होते हैं और पोषक तत्‍वों का खजाना हैं।

Coriander Stems benefits for health

  • इनमें क्लोरोफिल, फाइबर, पॉलीफेनॉल्स और जरूरी तेल होते हैं।
  • डंठल डाइजेशन को बेहतर बनाती हैं और शरीर में सूजन को कम करती हैं।
  • इन डंठलों को आप चटनी, सब्जी या सूप में इस्तेमाल करके स्वाद और सुगंध दोनों बढ़ा सकती हैं।

तो अगली बार जब आप इन चीजों को 'कचरा' कहें, तो एक पल रुककर सोचें कि क्या आप सच में सुपरफूड्स को फेंक रही हैं?

इसे जरूर पढ़ें: हार्ट से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, शरीर के लिए फायदेमंद हैं लहसुन के छिलके

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP