Lemon Peel for Household Cleaning: हम सभी के घर के फ्रिज और डलिया में कुछ मिले या ना मिले, नींबू जरूर मिल जाएगा। इसका उपयोग हम सभी सुबह नींबू पानी बनाने के साथ ही सलाद और खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं। वहीं रस निकालने के बाद छिलके को कचरे के ढेर में तुरंत फेंक देते हैं। अगर ये कुछ देर ऐसे ही रख दिए जाए, तो छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े भिनभिनाने लगते हैं। किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए इन्हें तुरंत हटा देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जिन छिलकों को आप बेकार समझ रही हैं। वह आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर ऐसा भी क्या है इसमें। छिलका ही, तो है।
अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रही है, तो आप बहुत गलत है। रस की तरह ये छिलके भी काम के होते हैं। उसमें इतनी ताकत होती है, कि आपके घर के बाथरूम, किचन और फ्लोर क्लीनर की छुट्टी कर सकता है। सुनों, बहनों अगर आप भी बिना सोचे-समझे इन्हें इधर-उधर डाल देती है, तो यह लेख आपके लिए मददगार होगा।
नींबू के छिलके को कांच के जार में रखने से क्या होगा?
अगर आप नींबू के छिलके को कांच के जार में रखकर उसमें सफेद सिरका डालकर रखती है, तो आप इससे फ्लोर क्लीनर बना सकती हैं।
- इसके लिए आप इस कंटेनर को 1-2 हफ्ते के लिए धूप में रखें।
- जब छिलका गल या विनेगर का रंग पीला हो जाए, तो इसे छानकर इसे बोतल में भरें।
- अब इस लिक्विड को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
इसे भी पढ़ें-घर से मक्खी और गंदगी दोनों का होगा सफाया, बस नींबू के छिलके से बनाएं ये Floor Cleaner
चिकनाई हटाने करने के लिए करें इस्तेमाल
- अगर आप किचन की चिकनाई को साफ करने के लिए अलग से क्लीनर खरीद कर लाती हैं, तो बता दें कि इसकी बजाय छिलके का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए छिलकों को पानी में डालकर दो से तीन उबाल आने दें।
- अब इस पानी को छानकर उसमें डिटर्जेंट डालकर मिलाएं।
- पानी में पड़े नींबू के छिलके पर नमक लगाकर गैस स्टोव और सिंक की चिकनाई को रगड़ते हुए साफ करें।
रेफ्रिजरेटर की बदबू हटाने के लिए
फ्रिज से आने वाली बदबू को हटाने के लिए आमतौर पर लोग बाजार से बदबू हटाने वाले क्लीनर और पैकेट्स खरीद कर लाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जाने के लिए कैसे-
- फ्रिज से आने वाली बदबू को हटाने के लिए नींबू के छिलके को एल्युमिनियम फॉयल लपेंटे।
- अब चम्मच की मदद से फॉयल के ऊपर चम्मच की मदद से छेद करें।
- अब इसे फ्रिज में रखकर छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें-Lemon Peel Reuse: नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आपके कई काम हो सकते हैं आसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों