herzindagi
how to use jeera for increasing breast milk

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए ये 2 हर्ब्स हैं कुदरत का वरदान! बिना दवा दूध बढ़ाने के अचूक उपाय

नई माताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता अक्सर दूध का कम आना होती है। मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान होता है और मांओं को इस समस्या के समाधान के लिए अक्सर सुरक्षित और प्राकृतिक तरीकों की तलाश होती है। ऐसे में आप सुरक्षित और प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 20:08 IST

'ब्रेस्टफीडिंग' मां के लिए यह अद्भुत अहसास होता है और नवजात शिशु के जन्म के बाद पहले छह महीनों तक पोषण का एकमात्र स्रोत भी।

ब्रेस्टफीडिंग से न सिर्फ मां और बच्चे के बीच इमोशनल रिश्ता गहरा होता है, बल्कि दोनों की सेहत भी अच्‍छी रहती है। यह शिशु की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है और मां को प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा हुआ वजन कम करने में मदद करता है। हालांकि, यह भी जरूरी है कि मां का शरीर पर्याप्त मात्रा में ब्रेस्ट मिल्क बना सके, ताकि बच्चे को पूरा पोषण मिल सके।

कई महिलाओं को डिलीवरी के बाद दूध की मात्रा कम होने या बिल्कुल न बनने की समस्या होती है। ऐसे में वे अपने शिशु को पर्याप्त रूप से ब्रेस्टफीड नहीं करा पातीं, जिससे बच्चे में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।

ऐसा ही अनुभव मेरी सहेली सीमा को हुआ था। डिलीवरी के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए क्या किया जाए, क्योंकि वे किसी भी तरह की दवा नहीं लेना चाहती थीं। तब उनकी दादी मां ने उन्हें जीरा और मेथी खाने की सलाह दी।

अगर आप भी डिलीवरी के बाद ब्रेस्टफीडिंग में ऐसी ही परेशानी महसूस कर रही हैं, तो चिंतित न हों, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दादी मां का आजमाया हुआ आयुर्वेदिक नुस्खा, जो ब्रेस्‍ट मिल्‍क को नेचुरली बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस जानकारी को डॉक्‍टर हनीश बजाज, डायरेक्टर, नारायणा मदर एंड चाइल्ड केयर, सिल्वर क्रेस्ट हॉस्पिटल, HCW फाउंडेशन और जिला संयोजक, चिकित्सक प्रकोष्ठ, बीजेपी गुरुग्राम ने भी शेयर की है।

डॉक्‍टर बजाज के अनुसार, जीरा और मेथीदाना दोनों ही ऐसी औषधीय जड़ी-बूटियां दूध की आपूर्ति को नेचुरली बढ़ाने के लिए वरदान माना जाता है। ये दोनों हर्ब्स मिल्‍क बनाने वाली नलिकाओं को उत्तेजित करके दूध के उत्पादन को तेजी से बढ़ाते हैं।

मेथी और जीरा: डबल पावर से बढ़ाएं दूध की आपूर्ति

 

  हर्ब     फायदे      यह कैसे काम करता है?
 मेथी   गैलेक्टागॉग से भरपूर  यह सबसे पुराना हर्बल उपचार है, जो सीधे ब्रेस्ट मिल्क के स्राव में सुधार करता है। यह मां को एनर्जी देता है और ब्‍लोटिंग को कम करता है।
 जीरा  कैल्शियम और आयरन का स्रोत  यह दूध की मात्रा को बढ़ाता है, साथ ही मां के डाइजेशन को दुरुस्त करता है। जीरे का आयरन नई मां को थकान और एनीमिया से लड़ने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में मदद करेगा यह डाइट प्लान, नई मां जरूर करें शामिल

हर्ब फायदे कैसे काम करता है?

मेथी

मेथी ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने का सबसे पुराना और अच्‍छा उपचार है। यह गैलेक्टागॉग का सबसे अच्‍छा स्रोत है, यानी ऐसी जड़ी-बूटी, जो ब्रेस्‍ट मिल्‍क के स्राव में सुधार करती है। मेथी में कई औषधीय गुण होते हैं और इसका इस्तेमाल पारंपरिक रूप से जोड़ों के दर्द और पाचन संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।

methi to increase breast milk

भारत में ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को अनिवार्य रूप से मेथी के बीज और पत्तियों का सेवन करना चाहिए, ताकि स्वादिष्ट व्यंजनों के जरिए दूध की आपूर्ति को बढ़ावा मिल सके। यह आम पाचन संबंधी समस्याओं जैसे ब्‍लोटिंग आदि को भी कम कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: नई मां को डाइट में शामिल करनी चाहिए ये 7 चीजें, ब्रेस्ट मिल्क की नहीं होगी कमी

जीरा

जीरा न सिर्फ ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाता है, बल्कि मां की रिकवरी में भी अहम भूमिका निभाता है। यह आपके डाइजेशन को सही करता है और कब्ज, एसिडिटी और सूजन को कम करता है, जो डिलीवरी के बाद होने वाली आम समस्याएं हैं।

jeera to increase breast milk

जीरा कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन-बी) से भरपूर होता है। इसके अलावा, इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती है, जो नई मां को एनर्जी देने और खून की कमी को दूर करने का काम करती है।

दूध बढ़ाने का अचूक नुस्खा: जीरा वाला दूध

यह मेरी दादी मां का आजमाया हुआ नुस्खा है, जिसके नियमित सेवन से दूध की क्‍वालिटी और मात्रा दोनों में सुधार आता है।

सामग्री

  • गुनगुना दूध- एक गिलास
  • भुना हुआ जीरा पाउडर- आधा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले जीरे को मीडियम आंच पर अच्छी तरह से भून लें, ताकि इसमें एक सौंधी खुशबू आ जाए।
  • फिर, इसे पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब दूध को गर्म करें और इसमें भूना हुआ जीरा पाउडर मिला लें।
  • इसे आपको सुबह और शाम नियमित रूप से पीना है।

दूध में जीरा मिलाने से दूध में भी कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा ज्‍यादा होती है, जो दूध बढ़ाने में सीधे सहायक होती है।

इन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनी डाइट में शामिल कर आप बच्चे को भरपूर पोषण दे सकती हैं और स्वस्थ मातृत्व का आनंद ले सकती हैं! आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।