herzindagi
image

वैज्ञानिकों ने बताया मेपल सिरप है स्मार्ट स्वीटनर, इसे खाने से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर; वजन भी तेजी से होगा कम

मेपल सिरप को वैज्ञानिकों ने एक 'स्मार्ट स्वीटनर' बताया है। ये चीनी का एक बेहतरीन और हेल्‍दी ऑप्‍शन है, खासकर डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए। अध्ययनों के अनुसार, मेपल सिरप का सेवन करने से न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, बल्कि यह वजन कम करने की प्रक्रिया को भी तेज कर सकता है। आप इसे कई तरीकों से डाइट में शाम‍िल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 09:55 IST

आज के समय में फ‍िटनेस को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। वे हेल्‍दी फूड्स को ज्‍यादा तवज्‍जो दे रहे हैं। इन्‍हीं सब वजहों से लोगों ने मीठा खाना तक कम कर द‍िया है। कई लोग तो ऐसे हैं, ज‍िन्‍हें म‍िठाई बहुत पसंद होती है, लेक‍िन उन्‍हें सेहत की च‍िंता भी रहती है। इस कारण उन्‍हें मन मार कर बैठना पड़ता है। हालांक‍ि, एक रिसर्च में पता चला है कि अगर आप रोजाना सिर्फ दो चम्मच रिफाइंड शुगर की जगह प्‍योर मेपल सिरप इस्तेमाल करती हैं, तो इससे न सिर्फ आपकी मीठे की क्रेविंग पूरी होती है, बल्कि दिल और मेटाबॉलिज्म पर भी अच्छा असर पड़ता है।

आपको बता दें क‍ि ये स्‍टडी Nutrition नाम के जर्नल में प्रकाश‍ित की गई है। इसमें बताया गया है क‍ि मेपल सिरप में मौजूद नेचुरल कंपाउंड्स उसे स्मार्टर स्वीटनर बनाते हैं। इसका मतलब है क‍ि ऐसा स्‍वीट्स जो सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सेहत भी देता है।

स्टडी में क्या पाया गया?

रिसर्च में शामिल लोगों को जब रिफाइंड शुगर की जगह मेपल सिरप दिया गया, तो उनके शरीर में कई पॉज‍िट‍िव चेंज देखने को म‍िले। उनका ब्लड प्रेशर (सिस्टोलिक) लगभग 2.7 mm Hg तक कम हुआ। वहीं पेट की अंदरूनी चर्बी (visceral fat) भी कम हुई, जो हार्ट डिजीज से जुड़ी होती है। साथ ही ब्लड शुगर और इंसुलिन का लेवल भी बेहतर हुआ। इसके अलावा gut health में भी सुधार देखने को म‍िला।

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद हर महीने 10 दिन डिले हो जाते हैं पीरियड्स और फ्लो भी हो गया है कम, डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 7 बदलाव

डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा होगा कम

इन बदलावों से साफ है कि अगर आप रिफाइंड शुगर की जगह मेपल सिरप का इस्तेमाल करती हैं, तो डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा कम हो सकता है। बताया जाता है क‍ि ये र‍िसर्च कनाडा की Laval University’s Quebec Heart and Lung Institute और Institute of Nutrition and Functional Foods (INAF) के वैज्ञानिकों ने की। इसमें 18 से 75 साल के 42 लोग शामिल हुए। उन्हें 8 हफ्तों तक अपने खाने की कुल कैलोरी में से 5% (लगभग 2 टेबलस्पून) हिस्सा या तो मेपल सिरप या रिफाइंड शुगर सिरप से लेना था।

belly fat

थोड़े समय बाद दोनों ग्रुप्‍स में अदला-बदली कर दी गई, यानी जिन लोगों ने पहले शुगर ली थी, उन्होंने बाद में मेपल सिरप लिया। र‍िसर्च में मालूम चला क‍ि जिन लोगों ने मेपल सिरप लिया, उनका ब्लड प्रेशर कम हुआ, पेट की चर्बी घट गई और ब्लड शुगर लेवल भी मेंटेन रहा।

शुगर और मेपल सिरप में फर्क क्या है?

दोनों मीठे जरूर हैं, लेकिन दोनों का असर शरीर पर अलग है। रिफाइंड शुगर सिर्फ खाली कैलोरी देती है, जबकि मेपल सिरप में करीब 67 तरह के पौधों से मिलने वाले polyphenols होते हैं, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसमें मैंगनीज, राइबोफ्लेविन, जिंक और कॉपर जैसे मिनरल्स भी होते हैं, जो शरीर की एनर्जी, हड्डियों और हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी हैं।

blood sugar

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

  • चाय, कॉफी या ओट्स में शुगर की जगह मेपल स‍िरप का इस्‍तेमाल करें।
  • बेकिंग, सलाद ड्रेसिंग या दही पर नेचुरल स्वीटनर की तरह इस्तेमाल करें।
  • पैनकेक, फ्रूट्स या टोस्ट पर ड्रिजल करें।

इसे भी पढ़ें: पति का गोल-मटोल पेट हो जाएगा अंदर, रोज जरूर कराएं ये 3 एक्सरसाइज

अगर आप रोजाना शुगर की जगह थोड़ा मेपल सिरप लेना शुरू करेंगी, तो ये छोटा बदलाव आपके दिल, ब्लड शुगर और बेली फैट भी अच्‍छा असर डालेगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।