herzindagi
weight loss tips

शुगर रोगी के लिए वजन कम करने का सही तरीका क्या है? जानें ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हुए वेट लॉस के 7 नियम

छोटे-छोटे बदलावों से न केवल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है बल्कि ये वजन को कम करने में उपयोगी है। ऐसे में जानते हैं कि कैसे करें अपना वजन कम...
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 14:15 IST

शुगर के मरीजों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। थोड़ी-सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में शुगर के दौरान वजन बढ़ाना भी किसी खतरे से कम नहीं है, इसलिए लाइफस्टाइल में थोड़ा-सा बदलाव करके आप न केवल अपने वजन को नियंत्रित कर सकती हैं बल्कि इन बदलावों से आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहेगा। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम जानेंगे कि शुगर के दौरान अपना वजन कैसे कम करें। इस लेख के लिए हमने क्लिनिकल डाइटीशियन एवं कंसल्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट कनिक्का मल्होत्रा से बात की है। पढ़ते हैं आगे... 

शुगर के दौरान अपना वजन कैसे कम करें?

डायबिटीज के मरीजों के लिए इस अवस्था में वजन कम करना चुनौती से भरा हो सकता है, लेकिन यहां दिए गए कुछ तरीकों को यदि लाइफस्टाइल में जोड़ा जाए तो फायदा हो सकता है-

diabetes

  • अगर आपको भूख लगे तो थोड़ा रुक जाएं, इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या आपके मस्तिष्क को सही में भूख लगी है या नहीं। ऐसे में आप अनजाने में ज्यादा खाने से बच सकती हैं। वही, आप रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट को अपनी डाइट से निकाल दें, वरना यह आपके ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है।
  • आपको अपनी डाइट में प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन को जोड़ना चाहिए। यह न केवल भूख को कम करने में उपयोगी है बल्कि शरीर में एनर्जी भी बनाए रखते हैं।
  • आप अपनी डाइट में अदरक और काली मिर्च को जरूर जोड़ें। यह न केवल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में उपयोगी है बल्कि इंसुलिन की प्रक्रिया को सुधारने में भी आपके बेहद काम आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - कहीं इस विटामिन की कमी के कारण तो बढ़ी हुई नहीं रहती है आपकी शुगर, डॉक्टर से समझें पूरी बात

  • शुगर के मरीजों को टाइम पर सोना चाहिए और सुबह जल्दी उठकर वॉक पर जाना चाहिए। यह हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। देरी से सोने से शरीर पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं, जिनमें से एक है वजन का बढ़ना।
  • शुगर के मरीजों को कम से कम 10 से 12 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। इससे शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है।
  • डायबिटीज के रोगी हर्बल टी, दालचीनी या जीरे का पानी, काली मिर्च और काले नमक का पानी आदि को जरूर अपनी डाइट में जोड़ें। ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में आपके बेहद काम आ सकता है।

weight loss tips

  • डायबिटीज के रोगियों को धूप में जरूर बैठना चाहिए। इससे न केवल शरीर में विटामिन डी का लेवल बढ़ेगा बल्कि इंसुलिन की प्रक्रिया भी सुधारने में मदद मिलेगी। बता दें, विटामिन डी की कमी से शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ सकता है।

नोट - यहां दिए गए छोटे-छोटे बदलावों से न केवल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है बल्कि यह वजन को कम करने में उपयोगी है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि डायबिटीज के रोगियों को अपनी डाइट में बदलाव करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें - क्या आप जानती हैं घर का हेल्दी खाना ही बना रहा है आपको मोटापे और डायबिटीज का शिकार, जानें क्यों?

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।