स्वस्थ रहने के लिए शरीर में सभी आवश्यक तत्वों का संतुलित मात्रा में होना बेहद आवश्यक है। जब किसी भी तत्व का संतुलन गड़बड़ा जाता है तो इससे व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना। कोलेस्ट्रॉल भी एक ऐसा ही फैटी सबस्टांस है, जो लीवर द्वारा स्वाभाविक रूप से निर्मित होता है और रक्त में पाया जाता है। यह शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर में कई अलग-अलग चीजों के लिए उपयोग किया जाता है, जैसे यह हार्मोन उत्पादन से लेकर फैटी फूड को डाइजेस्ट करने में मदद करता है।
हालांकि, अगर रक्त में इसकी मात्रा बहुत अधिक हो जाए, तो यह भी एक समस्या का कारण बन सकता है। जब कोलेस्ट्रॉल धमनियों में जमा हो जाता है, तो यह रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकता है, जिससे कोरोनरी हृदय रोग, दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है। यहां आपको यह भी समझना चाहिए कि शरीर में एलडीएल और एचडीएल दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है।
एचडीएल एक गुड कोलेस्ट्रॉल है, जबकि एलडीएल बैड कोलेस्ट्रॉल हैं। हेल्दी रहने के लिए शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अच्छी होनी चाहिए और बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम। हमें ऐसी डाइट लेनी चाहिए, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करें। तो चलिए आज इस लेख में आपको सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन डॉ रितु पुरी कुछ ऐसे फूड के बारे में बता रही हैं, जो आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने में मदद करते हैं-
शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बैड कोलेस्ट्रॉल को अब्जॉर्ब करके आपको हेल्दी बनाता है। इसलिए आपको ऐसे फूड्स खाने चाहिए, जो बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाए। इसके लिए आप गुड फैट्स मसलन, अनसैचुरेटिड फैट्स का सेवन करें। जब आप गुड फैट्स इनटेक करती हैं तो यह बाद में ब्रेक डाउन होकर फैटी एसिड में बदल जाते हैं। यह बाद में हाई कोलेस्ट्रॉल अर्थात् बैड कोलेस्ट्रॉल को रेग्युलेट करने में मदद करते है। आप अनसैचुरेटिड फैट्स में नट्स, सीड्स, दाल, फिश, बीन्स, प्लांट बेस्ड फूड्स आदि का सेवन करें।
यह विडियो भी देखें
सैचुरेटिड फैट्स व ट्रांस फैट का कम से कम सेवन करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाते हैं और आपके लिए स्वास्थ्य समस्या खड़ी करते हैं। इसलिए आपको प्रोसेस्ड फूड, चिप्स, मीट व फुल फैट मिल्क आदि से बचना चाहिए। अगर आप दूध को सेवन करती हैं तो आपको टोन्ड या स्कीम्ड मिल्क पीना चाहिए। इसी तरह, ऑयल को बार-बार तलने पर भी वह ट्रांस फैट में बदल जाता है। इसलिए आपको ऐसा भी नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:जोड़ों के दर्द का रामबाण इलाज है गोंद, ये 3 समस्याएं भी होती हैं दूर
अगर आप बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करना चाहती हैं तो आपको फाइबर युक्त प्रॉडक्ट्स का चयन करना चाहिए। साल्यूबल फाइबर कोलेस्ट्रॉल को बाइंड करके स्टूल के जरिए शरीर से बाहर निकाल देते हैं। इसलिए आपको फाइबर युक्त प्रॉडक्ट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप नट्स, सीड्स, होल ग्रेन, छिलके वाली दालें, फल आदि का सेवन करना चाहिए। इनमें साल्यूबल फाइबर कंटेंट अधिक होता है।
अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण परेशान हैं, तो आपको शहद और दालचीनी का सेवन जरूर करना चाहिए। यह ना केवल गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट अप करता है, बल्कि बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है। इसका आप कई तरीकों से सेवन कर सकती हैं। मसलन, आप इन्हें अपने खाने में शामिल करें या फिर इसकी मदद से एक डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर भी पिया जा सकता है। अगर आपको हाई कोलेस्ट्रॉल है तो यह उसे कम करेंगे। वहीं अगर हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या नहीं है, तो भी इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्या आपको नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें:क्या है मेपल सिरप और इसके फायदे, आप भी जानें
अपने शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए आपको कुछ टिप्स का ध्यान देना चाहिए। मसलन,
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।