herzindagi
health tips main

काम के चक्कर में हेल्थ को करती हैं इग्नोर तो इन टिप्स का लें सहारा

अगर आपके पास वर्कलोड बहुत अधिक है और इसलिए आप अपनी हेल्थ पर फोकस नहीं कर पा रही हैं। तो इन आसान टिप्स की मदद से आप अपनी हेल्थ का ध्यान रख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-09-20, 12:27 IST

आज के समय में महिलाएं सिर्फ घर ही नहीं संभालतीं, बल्कि जॉब भी करती हैं। जिसके कारण उन्हें फैमिली से लेकर ऑफिस वर्क को भी संभालना पड़ता है। ऐसे में उनका लाइफस्टाइल काफी बिजी हो गया है। महिलाओं का काम इतना बढ़ चुका है कि उन्हें खुद के लिए ही वक्त नहीं मिल पाता। कई बार तो काम पूरा करने के चक्कर में उनका खाना-पीना तक छूट जाता है। जिससे उनकी सेहत प्रभावित होती है। लगातार ऐसा होने के कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ने लगता है। यह सच है कि आप अपने काम को इग्नोर नहीं कर सकतीं और ना ही पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ सकती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि अपने सभी कार्यों व जिम्मेदारियों को पूरा करने के चक्कर में आप अपनी सेहत को नजरअंदाज कर दें। हो सकता है कि आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार हों, जिनकी लाइफ बेहद बिजी हो। ऐसे में आप परेशान होने की जगह कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपनी सेहत का ख्याल रख सकती हैं-

किंग साइज ब्रेकफास्ट

 health tips inside

चूंकि आप पूरा दिन काफी बिजी रहने वाली हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आपका ब्रेकफास्ट ना सिर्फ पोषक तत्वों से भरा हुआ हो, बल्कि वह आपको देर तक भरा हुआ रखें। हालांकि यहां अर्थ यह नहीं है कि आप नाश्ते में ऑयल व बटर आदि का भरपूर यूज करें, बल्कि सेरल्स, फ्रूट, मिल्कशेक आदि का सेवन करें। हेल्दी और सरल भोजन को सही सामग्री के साथ स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

इसे पढ़ें: इडली या डोसे के साथ बनाएं ये 4 तरह की साउथ इंडियन चटनियां

छोटी सर्विंग्स भी है जरूरी

 health tips inside

आमतौर पर महिलाएं काम के चक्कर में काफी बिजी रहती हैं और इसलिए छोटी सर्विंग्स को नजरअंदाज करती हैं। जिसके कारण उन्हे बहुत तेज भूख लगती हैं और फिर वह ओवरईटिंग कर लेती है। इससे भी उनकी सेहत प्रभावित होती है। इसलिए आप  छोटी सर्विंग्स पर फोकस करें। हो सकता है कि आपको दिन में कुछ हल्का नाश्ता बनाने का समय ना मिले, इसलिए हमेशा अपनी वर्क टेबल पर कुछ फ्रूट्स, नींबू पानी, नट्स आदि रखें। इससे जब भी आपको भूख लगेगी, आप आसानी से इन हेल्दी फूड आइटम्स को खा सकेंगी।

यह विडियो भी देखें

इसे पढ़ें: घर में एक्सरसाइज करने के बाद भी नहीं मिल रहा रिजल्ट तो वर्कआउट के वक्त न दोहराएं ये गलतियां

धीरे-धीरे खाना

 health tips inside

यह हेल्दी रहने का एक जरूरी स्टेप है, जिसे अक्सर महिलाएं नजरअंदाज कर देती हैं। कई बार काम के प्रेशर में हम जल्दी-जल्दी खाना खाती हैं, जो हेल्थ के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है। धीमी गति से भोजन करने से न केवल भोजन को ठीक से चबाने में मदद मिलती है, बल्कि आपको स्वाद का आनंद भी मिलता है। लेकिन, जब हम तेज गति से भोजन करते हैं, तो हम स्वाद को महसूस किए बिना अधिक खाने लगते हैं। इस तरह से आप ओवरईटिंग भी कर लेती हैं। वहीं, दूसरी ओर धीमी गति से भोजन करने से भी आपके शरीर को भोजन को बेहतर ढंग से पचाने में मदद मिलती है।

 

प्रोटीन को दें प्राथमिकता

 health tips inside ()

हेल्दी रहने का यह मूलमंत्र है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। याद रखें कि सही खाद्य पदार्थ खाने से आपको अपने शरीर को पोषण देने में मदद मिलेगी। अमूमन महिलाएं काम में इतना रम जाती हैं कि अपने शरीर की खाने की जरूरत को नजरअंदाज कर देती हैं और जब आपका शरीर भूखा होता है, तो वह पोषक तत्व नहीं कैलोरी चाहता है। इसलिए उस समय आपको समझदारी से अपने फूड आइटम को चुनना चाहिए। मसलन, उबले हुए अंकुरित मूंगफली, मक्का, उबले अंडे, मखाने, भुना चना आदि पेट भरने के साथ-साथ आपको हेल्दी भी रखता है।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।