ब्रेस्ट फीड करवाने वाली महिलाओं को सुबह उठकर जरूर पीना चाहिए ये ड्रिंक

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मां और बच्चे दोनों के लिए न्यूट्रिएंट्स जरूरी होती है। ऐसे में अगर मां की इम्यूनिटी और मिल्क प्रोडक्शन बेहतर होगा, तो बच्चा भी सेहतमंद और तंदरूस्त रहेगा। 

How does breastfeeding problems solve

ब्रेस्टफीडिंग मां और बच्चे दोनों के लिए ही बहुत जरूरी होती है। बच्चों का विकास ब्रेस्ट मिल्क के जरिए होता है। हालांकि, ब्रेस्टफीडिंग को लेकर आजकल बहुत सारे सप्लीमेंट्स आ गए हैं, फिर भी डॉक्टरों की सलाह रहती है कि कम से कम 6 महीने तक तो बच्चे को मां का दूध ही पिलाया जाए। कई महिलाओं के साथ यह समस्या होती है कि उनके शरीर में ठीक से ब्रेस्टमिल्क का प्रोडक्शन नहीं होता है। हमारी लाइफस्टाइल कुछ ऐसी हो गई है कि इस तरह की समस्या आम है।

जहां 6 महीने बच्चों को दूध पिलाना श्रेयस्कर माना जाता है, वहीं आयुर्वेद कहता है कि कम से कम 18 महीने या उससे ज्यादा मां का दूध बच्चों के लिए अच्छा होता है। ऐसा मानना है आयुर्वेदिक डॉक्टर और द कदंब ट्री की फाउंडर डॉक्टर दीक्षा भावसार का।

डॉक्टर दीक्षा ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उनका मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क नेचुरली प्योर होता है जो बच्चे को कई सारे इन्फेक्शन्स और बीमारियों से बचा सकता है। ब्रेस्ट मिल्क में ऐसे कई सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो किसी अन्य दूध में उपलब्ध नहीं होते।

डॉक्टर दीक्षा ने एक आयुर्वेदिक रेमेडी शेयर की है जिससे नई मां को असल में बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है। उनके मुताबिक यह रेमेडी ब्रेस्टमिल्क प्रोडक्शन में मदद करती है।

सुबह उठकर ब्रेस्टफीड करवाने वाली महिलाओं को पीनी चाहिए ये ड्रिंक

मेथी हमेशा से ही न्यूट्रिएंट्स से भरपूर रहती है और ऐसे में यह जरूरी है कि महिलाएं अपनी डाइट में इसे शामिल करें। आप सुबह उठकर मेथी की चाय (बॉइल्ड मेथी सीड्स का पानी) या फिर नॉर्मल मेथी के सीड्स गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पी सकती हैं। इसके लिए पहले रात में आप एक छोटा चम्मच मेथी दाने भिगोकर रख दें और फिर सुबह उठकर उन्हें गुनगुने पानी के साथ पिएं। यह शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है।

breastfeeding and its problems

ब्रेस्टफीड करवाने वाली महिलाओं के लिए सौंफ का शरबत

ब्रेस्टमिल्क के प्रोडक्शन के लिए सौंफ का शरबत भी बहुत अच्छा माना जा सकता है। आप सौंफ की चाय (सौंफ को पानी में उबालने के बाद छान लीजिए) भी दिन में किसी भी समय पी सकती हैं।

डिल सीड्स (Dill Seeds) या हिंदी में सोआ के बीज भी डिलीवरी के बाद मददगार साबित होंगे। आप इन्हें भी पानी में उबालकर पी सकती हैं। लैक्टेशन के लिए कई तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां भी मददगार होती हैं।

ब्रेस्टफीड करवाने वाली महिलाओं के लिए हेल्दी डाइट

डॉक्टर दीक्षा ने और भी कई चीजें बताईं जिन्हें डाइट में शामिल किया जा सकता है।

  • खाने में जीरा डालना भी आपके लिए मददगार साबित होगा। आप इसे पानी में उबालकर इसका पानी पी सकती हैं। हालांकि, जीरा अगर खाने में डाला जा रहा है, तो अलग से इसकी चाय पीने की जरूरत नहीं है।
  • खाने में तिल का इस्तेमाल करें। आप तिल के लड्डू भी खा सकती हैं या फिर तड़के के तौर पर तिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लैक्टेशन के लिए शतावरी बहुत ही मददगार साबित हो सकती है। आप इसे पाउडर, दवा या फिर जड़ीबूटी की तरह ले सकती हैं। हालांकि, आपको इसके लिए पहले किसी डॉक्टर से बात करनी होगी। उसके बताए गए डोज के हिसाब से ही आप शतावरी का सेवन करें।
  • खाने में नट्स और ड्राई फ्रूट्स जैसे अखरोट, बादाम, काजू, पिस्ता आदि खाएं। ये हेल्दी फैट्स हैं जिन्हें स्नैक के तौर पर दिन में एक या दो बार खाना चाहिए।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों का साग, लौकी, तोरई जैसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें। आप प्रोटीन के लिए दाल भी खाएं। इन चीजों से ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन बढ़ता है और शरीर में आयरन, प्रोटीन और फाइबर की कमी नहीं होती।
  • नारियल पानी और सूखा नारियल दोनों ही आपके लिए मददगार है। सूखे नारियल को गुड़ के साथ खाने पर ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन बेहतर होता है।

इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे को पकड़ने के ये हैं सही तरीके

  • अलसी के बीज को ड्राई रोस्ट करें और इसे मुखवास की तरह खाने के बाद खाएं।
  • मोरिंगा भी मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। मोरिंगा या सहजन अपनी डाइट में शामिल करने से ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन बहुत बढ़ता है। मोरिंगा पाउडर शहद और पानी के साथ खाएं।
  • आप अपनी डाइट में सत्तू भी शामिल कर सकती हैं जिसे ड्रिंक की तरह कंज्यूम किया जा सकता है। इसे रोटी के साथ भी खाया जा सकता है जो ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन में मदद करता है।

ये सारी चीजें मददगार तो होती हैं, लेकिन हर तरह की डाइट हर किसी को सूट करे यह जरूरी नहीं है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप डाइट में कोई भी बदलाव करने से पहले अपनी हेल्थ रिपोर्ट्स के साथ डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP