ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे को पकड़ने के ये हैं सही तरीके

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान, बच्चे को सही तरह से पकड़ना जरूरी है। सही ब्रेस्टफीडिंग पोजिशन से मां और बच्चे दोनों को ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मुश्किल नहीं होती है।  
right way of holding baby while breasfeeding

ब्रेस्टफीडिंग के लिए क्रेडल होल्ड पोजिशन

how to hold a baby while breastfeeding

  • यह नई मां के लिए ब्रेस्टफीडिंग करवाने की सबसे आसान पोजिशन है।
  • इसमें बच्चे को अपनी गोद में लें।
  • बच्चे का मुंह अपनी तरफ रखें।
  • अपनी बांह से बच्चे के सिर को सहारा दें और उसे अपने स्तन के पास लाएं।
  • इस दौरान, आपके बच्चे का शरीर आपकी ओर होना चाहिए।
  • बच्चे का पेट आपके पेट से सटा होना चाहिए।
  • ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए अपने दूसरे हाथ का सहारा लें।
  • बच्चे के मुंह को निप्पल के पास जाएं।
  • इस स्थिति में आप आसानी से बच्चे को ब्रेस्टफीड करवा सकती हैं।

ब्रेस्टफीडिंग के लिए लैच पोजिशन

  • यह ब्रेस्टफीडिंग (ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के उपाय) के लिए सीधी या शिशु द्वारा लैच (कुंडी) लगाने की पोजिशन है।
  • इसमें आप बच्चे को सीधी पोजिशन में होल्ड करती हैं।
  • शिशु का पेट, आपके पेट के सामने होता है।
  • बच्चे की गर्दन और कंधों को एक हाथ से सहारा दें।
  • बच्चे को झुककर, ब्रेस्ट के पास आने दें।
  • अगर आपका बच्चा दूध पलटता है, तो यह पोजिशन सही है।

यह भी पढ़ें- Breastfeeding Care Tips in Hindi: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान होता है दर्द? इन उपायों की लें मदद

ब्रेस्टफीडिंग के लिए करवट लेकर लेटने की पोजिशन

breastfeeding positions for newborns

  • अगर आप रात के वक्त बच्चे को दूध पिला रही हैं, या दूध पिलाते वक्त आराम करना चाहती हैं तो इस पोजिशन में लेटें।
  • अपने बच्चे को अपनी ओर करके एक तरफ लेटें।
  • अपने हाथ से अपने बच्चे के सिर को सहारा दें।
  • बच्चे को ब्रेस्ट (ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी जरूरी बातें) को होल्ड करने दें।
  • यह पोजिशन आपको और आपके बच्चे दोनों को दूध पिलाने के दौरान आराम करने देती है।

यह भी पढ़ें- ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े ये सवाल किए गए हैं सबसे ज्यादा सर्च, जानें जवाब

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ब्रेस्टफीडिंग करवाने के लिए कौन सी पोजिशन सबसे सही है?

    ब्रेस्टफीडिंग के लिए, क्रॉस क्रैडिल, क्रैडिल होल्ड, लैच पोजिशन वगरैह होती हैं। आपको अपने और बच्चे के कम्फर्ट के हिसाब से इसे चुनना चाहिए।