herzindagi
foods to increase breast milk in women

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन

प्रेग्नेंसी के बाद बच्चे को दूध पिलाना काफी मुश्किल काम होता है। यह परेशानी तब बढ़ जाती है, जब मां के शरीर में पर्याप्त दूध नहीं बनता है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-26, 19:04 IST

प्रेग्नेंसी के बाद मां को नवजात बच्चे को स्तनपना करवाना होता है। ब्रेस्ट फीडिंग बच्चे के लिए बेहद जरूरी होता है। दूध बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। अक्सर महिलाओं को समस्या यह आती है कि दूध नहीं बनता है। ऐसे में डाइट में बदलवा करना चाहिए। 

गलत खानपान से कई तरह की परेशानियां हो जाती है। ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए, इस विषय पर हमने डायटिशियन अनुपमा गियोत्रा से बात की है। चलिए जानते हैं दूध के उत्पादन को बढ़ाने वाले फूड्स। 

क्या हरी पत्तेदार ब्रेस्ट मिल्क के लिए फायदेमंद है?

is green leaf vegetable good for breast milk

यह बात हम सभी जानते हैं कि हरी सब्जियां खासतौर पर पत्तेदार सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। अगर आप स्तनपान कराने वाली महिला हैं, लेकिन दूध नहीं बन रहा है, तो ऐसे में आपको हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। 

पालक से लेकर साग में आयरन, फोलेट, कैल्शियम जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व दूध के उत्पादन में मदद करते हैं। इसलिए हफ्ते में कम से कम 2 बार सलाद या अन्य तरीके से हरी सब्जी को अपनी डाइट में शामिल करें। 

कैल्शियम क्यों है शरीर के लिए जरूरी?

is calcium good for breast milk

प्रेग्नेंसी के बाद ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान परेशानी आती है। अक्सर महिलाओं को कम दूध बनने की समस्या हो जाती है। इसके कारण बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। दूध में कैल्शियम की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसलिए अगर आप इस परेशानी से जूझ रही हैं, तो आपको कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए।

एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रेस्ट फीडिंग वाली महिलाओं को एक दिन में 1 हजार मिलीग्राम कैल्शियम का इनटेक जरूर करना चाहिए। डेयरी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है। इसलिए पनीर से लेकर चीज़ तक के सेवन से आपको फायदा होगा। (कैल्शियम से भरपूर फूड्स

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इन फूड्स से नेचुरली बढ़ता है ब्रेस्‍ट मिल्‍क, नई माएं डाइट में शामिल करें

गाजर खाएं

गाजर भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए आपको इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। खासतौर पर अगर आप स्तनपान कराती महिला हैं, तो आपको गाजर जरूर खाना चाहिए। गाजर में बीटा-केराटिन और विटामिन ए पाया जाता है। ये पोषक तत्व दूध के उत्पादन में मददगार है। गाजर का सलाद खाएं। रोजाना गाजर से बना जूस पीएं। इसके अलावा, गाजर की सब्जी भी खा सकती हैं। (काली गाजर खाने के फायदे)

इसे भी पढ़ें: How To Increase Breast Milk: नई मां ब्रेस्‍ट मिल्‍क बढ़ाने के लिए रोजाना खाएं ये चीजें

ब्रेस्ट मिल्क के उत्पादन में सहायक चीजें

how to increase breast milk naturally

  • गोंद के लड्डू खाएं। लड्डू में काजू, किशमिश और घी जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। ये चीजें शरीर के साथ-साथ दूध बनाने में भी मदद करते हैं। 
  • एक्सरसाइज जरूर करें। यह शरीर को हेल्दी रखने में मददगार है। रोजाना कम से कम 20-30 मिनट वर्कआउट जरूर करें। 
  • शतावरी शरीर में प्रोलैक्टिन के लेवल को बढ़ाने का काम करता है, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ता है। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।