क्या आप अक्सर काम करते हुए नमकीन चिप्स को खाना पसंद करती हैं? क्या आप अपने आप को मूवी थियेटर पॉपकॉर्न खाते हुए देखने का स्वप्न देखते हैं? क्या आप अपने पसंदीदा रेस्तरां से उन अतिरिक्त नमकीन मैश किए हुए आलू को ऑर्डर करना पसंद करती हैं? यदि इन सवालों का जवाब हां हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके शरीर में अक्सर साल्ट क्रेविंग्स होती है। यह सच है कि नमक भोजन में स्वाद को एड करता है। लेकिन अगर आपको साल्ट क्रेविंग्स होती है तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
दरअसल, नमक को एक सीमित मात्रा में ही डेली डाइट में शामिल किया जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ का भी मानना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को दिनभर में पांच ग्राम या एक टीस्पून से अधिक नमक का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, उन सॉसेज व मसालों का इस्तेमाल भी कम से कम करना चाहिए, जिनमें नमक की अधिकता हो। लेकिन अगर आपको बार-बार साल्ट की क्रेविंग्स होती है तो उसे शांत करने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
खाने को पहले से ही करें प्लान
यह एक आसान ट्रिक है, जिसकी मदद से आप अतिरिक्त सोडियम का सेवन करने से बच सकती हैं। दरअसल, जब हमारा शरीर भूखा होता है तो उसे साल्ट क्रेविंग्स शुरू हो जाती है। ऐसे में फूड ऐप के जरिए हम सभी सोडियम से भरे भोजन को ऑर्डर कर देते हैं। लेकिन अगर आप अपने सोडियम इन्टेक को लिमिट में रखना चाहती हैं तो ऐसे में पहले ही अपना मील प्लान कर लें। इससे आप इस बात पर नियंत्रण रख पाती हैं कि आप कितना नमक खा रही हैं। साथ ही, पेट भरा होने पर शरीर अतिरिक्त नमक की डिमांड भी नहीं करता है।
इसे जरूर पढ़ें- 7 तरह के नमक के बारे में जानें
हर्ब्स का करें इस्तेमाल
नमक आपके मस्तिष्क में रिसेप्टर्स को उत्तेजित करता है जो मूल रूप से कहते हैं कि यह भोजन स्वादिष्ट है। उसी प्रभाव को पैदा करने के लिए आप नमक के बजाय कुछ हर्ब्स व मसालों का इस्तेमाल करें। डब्ल्यूएचओ भी इस बात की सिफारिश करता है कि आप नमक की जगह फ्रेश या सूखे हर्ब्स का इस्तेमाल करें।
विकल्पों को करें एक्सप्लोर
अगर आपको साल्ट की क्रेविंग हो रही है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप पैकेज्ड पोटैटो चिप्स खाना शुरू कर दें। बल्कि आपको अन्य हेल्दी ऑप्शन्स को भी एक्सप्लोर करना चाहिए। आप लो सोडियम फूड जैसे सूरजमुखी या कद्दू के बीज और कम सोडियम वाले नट्स आदि को खाएं। यह आपकी क्रेविंग्स को हेल्दी तरीके से शांत करने में मददगार साबित होते हैं।
रहें हाइड्रेटेड
अक्सर हमारा शरीर प्यास को ही भूख समझ लेता है। इस स्थिति में अक्सर व्यक्ति को साल्ट की क्रेविंग्स होती है। ऐसे में आप खुद को हाइड्रेटेड रखने का प्रयास करें। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करती हैं तो इससे आप कई तरह की फूड क्रेविंग्स को बेहद आसानी से रोक सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 10 Rupee Hacks: क्या आप जानते हैं टेबल पर रखा नमक हल कर सकता है आपकी ये 7 घरेलू समस्याएं
धीरे-धीरे करें बदलाव
अगर आप साल्ट की क्रेविंग्स को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में अपने खानपान व लाइफस्टाइल में बदलाव लाएं। जब आप नमक का सेवन कम करना शुरू कर देती हैं तो इससे आपके टेस्ट बड में भी बदलाव आना शुरू हो जाता है। धीरे-धीरे व्यक्ति को साल्ट की क्रेविंग्स होना भी लगभग खत्म हो जाता है। हालांकि, इसके लिए आपको धैर्य दिखाने की आवश्यकता होती है।
तो अब आप भी इन उपायों को अपनाएं और अपने साल्ट की क्रेविंग्स को बिना किसी परेशानी के शांत करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों