
फैशन की इस दुनिया में हर लड़की चाहती हैं, कि वह अपने लुक को अट्रैक्टिव और खास बनाएं। इसी चाहत में लड़कियां एक से एक खूबसूरत ड्रेस के साथ-साथ खूबसूरत फुटवियर भी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन कई बार कुछ पुरानी फुटवियर टाइट पढ़ने लगती हैं, जिसकी वजह से महिलाएं उन्हें पहन नहीं पाती है या इन्हें पहनपर महिलाएं कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पाती हैं।
अगर आपकी भुई कोई पुरानी सैंडल टाइट पड़ने लगी है और आप उसे पहन नहीं पा रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप टाइट पड़ रही सैंडल को लूज कर सकती हैं और इसे पहनकर कंफर्ट लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं टाइट सैंडल को ढीला करने का आसान और सही तरीका।
अगर आप भी फुटवियर पहनने का शौक रखती हैं, लेकिन आपके पास रखे कुछ फुटवियर ऐसे हैं, जो आपको टाइप होने लगे हैं, तो अब आप इन्हें ढीला करने के लिए टाइट सैंडल को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। ऐसा करने से लेदर या प्लास्टिक की सैंडल नरम होने लगेगी और वह आसानी से ढीली हो सकती है। ध्यान रहे आपको ज्यादा तेज गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना है अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे सैंडल को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर आपके सैंडल टाइट है और आप इसे कंफर्टेबल वियर करना चाहती हैं, तो आप सैंडल पहनने से पहले अपने पैरों में नारियल तेल या फिर वैसलीन लगा सकती हैं। अगर आप इन दोनों चीजों का अपने पैरों पर इस्तेमाल करती हैं, तो आपके पैर आसानी से सैंडल के अंदर फिट हो जाएंगे और आप पूरे टाइम कंफर्टेबल फील कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें : एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचेगी इस तरह की कोल्हा वेजेस, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती
यही नहीं आपको बाजार में लेदर कंडीशनर भी मिल जाएंगे, जो सैंडल के टाइट हिस्से पर लगाए जाते है। आप इस कंडीशनर को सैंडल के टाइट हिस्से पर 2 घंटे तक लगा कर रखें और इसे खुली जगह पर थोड़ी देर के लिए रख दें। 2 घंटे के बाद आप सैंडल को ट्राई कर सकती हैं। इससे सैंडल पहनने पर नम और ढीली महसूस होगी। इस कंडीशनर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
इन सभी उपाय को करने के बाद भी अगर आपको सैंडल टाइट पड़ती है और आप इसमें कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं, तो आप इस हील को बदलकर दूसरी हील पहन सकती हैं, क्योंकि अगर आप टाइट सैंडल पहनने की कोशिश करेंगी, तो इससे आप आरामदायक महसूस नहीं कर पाएंगी और पैरों में आपको परेशानी भी हो सकती हैं। उम्मीद है यह सभी टिप्स आपको बहुत पसंद आई होगी।

यह भी पढ़ें : Footwear For Women: लहंगे लुक को बनाना है खास, तो शामिल करें ये स्टाइलिश फुटवियर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।