इन चार कारणों को जानने के बाद आप भी अपनी वेट लॉस डाइट में जरूर शामिल करेंगे ब्रोकली

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपको कई तरह की सब्जियों को अपनी डाइट में जगह देनी चाहिए। इसमें आप ब्रोकली को जरूर शामिल करें। यह वेट लॉस में बहुत अधिक मददगार है।

 
What are  benefits of broccoli

यह तो हम सभी जानते हैं कि हेल्दी जीवन जीने के लिए अपने वजन को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है। ऐसे कई लोग हैं, जिनका वजन अधिक होता है और इसलिए वे तरह-तरह की वेट लॉस डाइट फॉलो करते हैं। हालांकि, अगर आप किसी तरह की खास डाइट को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो आपको इसका ध्यान रखने की जरूरत है कि आप क्या खा रहे हैं।

दरअसल, ऐसी कई सब्जियां होती हैं, जिन्हें वेट लॉस के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इन्हीं में से एक है ब्रोकोली। क्रूसिफेरस सब्जी परिवार से संबंधित ब्रोकली को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, यह आपकी ओवर ऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मददगार है। इतना ही नहीं, अगर आप वेट लॉस पर हैं तो इसका सेवन करने से आपको कई तरह से फायदे मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ब्रोकली का सेवन करने से आपका वजन कम करने में किस तरह मदद मिल सकती है-

कैलोरी होती है कम

ब्रोकली को वेट लॉस डाइट में शामिल करने की एक मुख्य वजह यह भी है कि इसमें कैलोरी काफी कम होती है। आपको एक कप या लगभग 90 ग्राम ब्रोकोली से केवल 35 कैलोरी मिलती है। इस तरह आप अपनी वेट लॉस जर्नी में कैलोरी काउंट को बरकरार रख सकते हैं। जब आप सही कैलोरी इनटेक करते हैं तो इससे धीरे-धीरे आपका वजन कम होने लगता है।

फाइबर होता है अधिक

broccoliब्रोकली में डायटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में खाया जाता है, इसलिए जब आप इसका सेवन करते हैं तो आपको लंबे समय तक अपना पेट भरा हुआ महसूस होता है। जब आप अधिक फुलर फील करते हैं तो आप दो मील्स के बीच बार-बार खाने की अपनी आदत को रोक पाते हैं। साथ ही साथ, इससे आपको अनहेल्दी स्नैक्स की क्रेविंग भी कम होती है। जिससे वेट लॉस में काफी मदद मिलती है।

ब्लड शुगर लेवल को करे बैलेंस

ब्रोकली में मौजूद फाइबर कंटेंट ब्लड शुगर लेवल को रेग्युलेट करने में मदद करता है, जिससे आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है। जब आपका ब्लड शुगर लेवल एकदम से स्पाइक नहीं होता है और वह अधिक स्टेबल रहता है तो इससे आपको बार-बार फूड क्रेविंग नहीं होती है। इससे भी आपके लिए हेल्दी वजन बनाए रखना अधिक आसान हो जाता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

take eat  broccoli everyday

जब आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो आपको सिर्फ अपने कैलोरी काउंट का ही ख्याल नहीं रखना होता है, बल्कि आपका खाना पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए। जिससे आपका शरीर एनर्जेटिक रहे और बेहतर तरीके से फंक्शन करे। ऐसे में ब्रोकली का सेवन किया जा सकता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन के, पोटेशियम और फोलेट जैसे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, वहीं इसमें कैलोरी कम होती है। इस तरह आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन किए बिना आपकी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एवोकाडो हर रोज खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल हो सकता है कम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP