herzindagi
best herbal tea for menstrual pain

पीरियड्स के दर्द और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पिएं एक्सपर्ट की बताई ये चाय

अगर आप मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के दर्द से परेशान रहती हैं तो हो सकता है कि मांसपेशिओं में ऐंठन को ठीक करने वाली ये 9 हर्बल चाय आपकी मदद कर दें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2021-07-05, 17:58 IST

अक्सर हमारे लिए बहुत सारी समस्याओं का हल चाय बन जाती है। भारतीय लोगों का चाय के साथ एक अलग सा लगाव होता है जिसे आप चाह कर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। चाय सिर्फ एक ड्रिंक ही नहीं ये एक फीलिंग है जिसे लोग अक्सर पीते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि चाय आपकी मदद भी कर सकती है। यहां हम नॉर्मल दूध वाली चाय की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कुछ हर्बल टी की बात कर रहे हैं जो मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स में मदद कर सकती है।

हर्बल टी न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है बल्कि ये आपको एनर्जी भी देती है और आंतों के लिए भी अच्छी होती है। हर्बल चाय डाइजेशन के साथ-साथ इम्यूनिटी के लिए भी अच्छी होती है।

आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ हर्बल टी की रेसिपी शेयर की हैं जो न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी के लिए अच्छी है बल्कि ये महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स से छुटकारा दिलाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- दिल से जुड़ी 10 Common समस्याओं का हल एक्सपर्ट से जानें

क्या हैं हर्बल टी के फायदे?

अलग-अलग तरह की हर्बल टी अलग-अलग परेशानियों में मदद करती हैं। अगर इनके फायदों की बात की जाए तो ये हो सकते हैं-

  • ये आंतों के लिए अच्छी होती है
  • ये यूटेरिन मसल्स को ठीक करती है
  • ये हार्मोनल बैलेंस लाने में मदद करती है
  • ये हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए अच्छी है

herbal tea and immunity problems

कौन सी हर्बल टी हैं मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के लिए फायदेमंद?

यह विडियो भी देखें

वैसे तो बहुत सारी हर्बल टी आपको मार्केट में मिल जाएंगी, लेकिन घर पर इन्हें बनाना काफी आसान है और साथ ही साथ घर पर बनाई गई हर्बल टी बहुत फायदेमंद होती हैं। तो कौन सी हर्बल टी करेगी मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स के दर्द को कम-

  • अजवाइन चाय
  • पुदीने की चाय
  • सीसीएफ (धनिया, जीरा और सौंफ की चाय)
  • अदरक वाली चाय
  • हल्दी और काली मिर्च की चाय
  • कैमोमाइल चाय
  • मेथी की चाय
  • लेमन ग्रास की चाय
  • सौंफ की चाय

View this post on Instagram

A post shared by Dr Dixa Bhavsar (@drdixa_healingsouls)

इसे जरूर पढ़ें- मानसून में होने वाले बुखार, सर्दी और खांसी से बचाव के लिए एक्सपर्ट के ये टिप्स आजमाएं

कैसे बनाएं धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवाइन की चाय?

  • सौंफ, अजवाइन, मेथी, सीसीएफ (कोरिएंडर-धनिया, क्यूमिन-जीरा, फेनल-सौंफ) के सारे इंग्रीडिएंट्स बराबर मात्रा में 1 ग्लास पानी के साथ 5 मिनट के लिए उबालें।
  • इसे छान लें और इसे सिप-सिप कर पिएं।
  • ये आपके हाइड्रेशन के लिए बहुत अच्छा है।

herbal tea for immunity

कैसे बनाएं पुदीने और लेमन ग्रास की चाय?

  • पुदीने और लेमन ग्रास की चाय में दोनों की पत्तियां इस्तेमाल होंगी।
  • अगर आप पुदीने की चाय बना रहे हैं तो 5-7 पत्तियां लें, अगर लेमन ग्रास की चाय बना रहे हैं तो 1-2 पत्तियां लें और इन्हें ऊपर बताई गई विधि के हिसाब से उबालें।

कैसे बनाएं हल्दी और काली मिर्च की चाय-

  • 1 छोटा चम्मच हल्दी और 1-2 काली मिर्च को क्रश करके इन्हें ऊपर बताई गई विधि के हिसाब से उबालें।
  • ये सारी चाय बनाने में बहुत आसान हैं और आप इन्हें अलग तरह से बना सकती हैं।

कैसे पीनी है ये चाय?

हर्बल टी पीने के लिए आप कोई भी समय चुन सकती हैं, लेकिन खाने के 1 घंटे पहले और 1 घंटे बाद इसे न पिएं। इनमें से कुछ सोते समय भी आपको मदद करेंगी, लेकिन सोने से 1 घंटे पहले इन्हें पी लें। ये आपके पीरियड्स के पेन को कम करने में मदद कर सकती हैं।

अगर आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या है या फिर किसी बीमारी का इलाज चल रहा है तो आप इन्हें पीने से पहले अपने डॉक्टर से बात जरूर कर लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।