herzindagi
food breast cancer patients must eat

ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए ये चार चीजें

 ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए ये चार चीजें।
Editorial
Updated:- 2024-02-24, 15:32 IST

ब्रेस्ट कैंसर का नाम सुनते ही हम सभी घबरा जाते हैं। कैंसर का यह प्रकार सबसे ज्यादा महिलाओं को अपनी जद में लेता है। हालांकि, यह पुरुषों में भी हो सकता है, लेकिन यह स्थिति बेहद ही दुर्लभ है। अमूमन ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने व उससे जीतने के लिए सही समय पर इलाज किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी माना गया है।

अगर समय रहते ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कर ली जाए और फिर उसके लिए इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे यकीनन बहुत अधिक लाभ मिलता है। लेकिन इसके साथ-साथ डाइट का ख्याल रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। दरअसल, कैंसर के इलाज के दौरान डाइट आपकी स्ट्रेन्थ को बिल्डअप करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, इससे आप अपना बॉडी वेट मेंटेन कर सकते हैं और आपकी रिकवरी भी जल्द व बेहतर तरीके से होती है।

अच्छी डाइट से इंफेक्शन का रिस्क कम हो जाता है। इतना ही नहीं, यह कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी के साइड इफेक्ट्स को भी दूर करने में मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रही हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को जरूर लेने चाहिए-

हरी पत्तेदार सब्जियां

ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। मसलन, आप अपनी डाइट में केल, पालन, मस्टर्ड ग्रीन जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें। इन हरी पत्तेदार सब्जियों में बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन सहित कैरोटीनॉयड एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। (इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए करें ये काम)

इन एंटीऑक्सीडेंट के कारण ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क काफी हद तक कम होता है। कुछ रिसर्च में यह भी पाया गया है कि हरी पत्तेदार सब्जियों में फोलेट स्तन कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है।  

क्रूसिफेरस सब्जियां

best food for breast cancer

ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट के लिए क्रूसिफेरस सब्जियां जैसे पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली आदि का सेवन करना भी काफी अच्छा माना गया है। दरअसल, इनमें आइसोथियोसाइनेट्स और इंडोल्स नामक फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो ब्रेस्ट कैंसर सहित कुछ प्रकार के कैंसर के खतरे को कम करते हैं।

इतना ही नहीं, ये कैंसर की वृद्धि को भी रोकते हैं। ये क्रूसिफेरस सब्जियां शरीर में डिटॉक्सिफिकेशन प्रोसेस को सपोर्ट करती हैं। जिससे ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को बहुत अधिक लाभ मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आज से ही घर पर करें breast self examination 

बीन्स

breast cancer patients

ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को अपनी डाइट में बीन्स को जरूर शामिल करना चाहिए। बीन्स में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। खासतौर से, इनमें फाइबर कंटेंट अधिक होता है, जिसके कारण यह ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर को हेल्दी वेट मेंटेन करने में मदद करते हैं।

आमतौर पर, ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के लिए एक हेल्दी वजन को बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। ब्रेस्ट कैंसर के पेशेंट अपनी डेली डाइट में किडनी बीन्स, ब्लैक बीन्स, पिंटो बीन्स और चना आदि शामिल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्‍ट को लंबे समय तक शेप में रखने के लिए ये 5 नेचुरल तरीके अपनाएं

खट्टे फल

best food for breast cancer patients

यूं तो ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट को अपनी डाइट में कई तरह के फलों को शामिल करना चाहिए, लेकिन विटामिन सी रिच खट्टे फल उन्हें बहुत अधिक फायदा पहुंचाते हैं। आप अपनी डाइट में ऑरेंज, ग्रेपफ्रूट, नींबू, कीनू आदि शामिल कर सकते हैं।

खट्टे फल और उनके छिलके में फोलेट, विटामिन सी, बीटा-क्रिप्टोक्सैन्थिन और बीटा-कैरोटीन जैसे कैरोटीनॉयड व फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सिडेंट जैसे क्वेरसेटिन, हेस्पेरेटिन और नैरिनजेनिन मौजूद होता है, जो व्यक्ति को ब्रेस्ट कैंसर से बचा सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।