
'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बिग बॉस 11' और 'खतरों के खिलाड़ी' समेत कई शोज के जरिए पहचान बनाने वाली हिना खान की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में की जाती है। हिना कई सीरियल्स, रियलिटी शोज और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। हिना ने कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ी है। थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने से लेकर ट्रीटमेंट तक हिना, फैंस के साथ अपनी जिंदगी की अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में भी हमेशा खुलकर बात की और इससे लड़ाई लड़ रहे लोगों को पॉजिटिव रहने की सलाह भी दी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिना ने कैंसर के सफर में आने वाले चैलेंजेस और संघर्ष के बारे में बात की। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
View this post on Instagram
हिना खान हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में नजर आईं। यहां उन्होंने कैंसर के इलाज से जुड़ी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान कैसे उन्हें तेज दर्द होता है और कई बार हिम्मत जवाब दे जाती थी। हिना ने ये भी कहा कि कैंसर का मतलब जिंदगी से हार जाना नहीं है। इस समय पर छोटे-छोटे पलों को जीना बहुत जरूरी है। हिना ने सोहा अली खान से बातचीत के दौरान कहा, "वो बहुत ही चैलेजिंग वक्त था...हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी होती थी और पहले हफ्ते में मुझे शरीर में भयंकर दर्द होता था...शरीर टूटा हुआ लगा था, वो वक्त सच में बहुत मुश्किल था। हर मरीज के लिए कीमो सेशन्स के बीच का टाइम अलग-अलग होता है, मेरे लिए ये 21 दिनों का था। पहले हफ्ते तेज दर्द और कमजोरी महसूस करने के बाद आगे के दो हफ्ते मैं घूमती थी, अपने दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताती थी और जिंदगी के हर पल को एज्वॉय करती थी।"
View this post on Instagram
सोहा अली खान के साथ हिना के अलावा पॉडकास्ट में एक डॉक्टर भी थीं, जिन्होंने कैंसर के कारण और इसके इलाज से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। हिना ने लोगों को इलाज के दौरान पॉजिटिव रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कई बार लोग मान लेते हैं कि कैंसर हो गया तो जिंदगी खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इलाज के वक्त में जिंदगी को खुलकर जीना और पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी होता है। बता दें कि हिना थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड रही हैं और इसी बीच उन्होंने रॉकी जायसवाल से शादी की और वो लगातार काम भी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- कैंसर के इलाज के बीच काले हुए हिना खान के नेल्स, आखिर कीमोथेरपी में किस वजह से बदल जाता है नाखूनों का रंग?
हिना खान लंबे वक्त से कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और उनके फैंस, परिवार वाले और दोस्त उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Hina Khan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।