herzindagi
How to cure headaches due to summer

गर्मियों में होता है सिरदर्द, इस ड्रिंक से मिलेगा आराम

गर्मियों में आपके भी सिर में बार-बार दर्द होता है तो आप इस डिटॉक्स ड्रिंक से आराम पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-11, 18:52 IST

भीषम गर्मी का प्रकोप जारी है। कई राज्यों में लू की स्थिति बनी हुई है। इस मौसम में आप चाहे कितना भी खुद को सेहतमंद रखने की कोशिश करें, आप बीमार पड़ ही जाते हैं। इन दिनों सिरदर्द होना बहुत ही आम हो गया है। गर्मियों में हर दूसरा व्यक्ति सिरदर्द से परेशान रहता है।

दरअसल इसके कई कारण होते हैं। गर्मी के कारण तापमान इतना बढ़ जाता है कि शरीर में पानी की कमी हो जाती है.इस कारण दिमाग तक ऑक्सीजन की आपूर्ति ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है। वहीं कुछ लोगों को सिर में गर्मी बढ़ जाती है। अगर आप भी गर्मियों में सिरदर्द से परेशान रहते हैं तो आप एक्सपर्ट के बताए एक खास तरह की ड्रिंक को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस बारे में डायटिशीयन काजल अग्रवाल जानकारी दे रहे हैं।

सिरदर्द के लिए डिटॉक्स ड्रिंक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

 

  • एक पानी का जार लें और उसमें पानी भर दें।
  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच गोंद कतीरा मिाएं।
  • कुछ पुदीने की 8 से 10 पत्तियां डालें।
  • खीरे के 5 से 6 टुकड़े डालें।
  • पानी को 7-8 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • तैयार है आपका डिटॉक्स ड्रिंक आप दिन भर इसका सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में बच्चों को खिलाएं ये 5 चीजें, इम्यूनिटी होगी मजबूत

डिटॉक्स ड्रिंक के फायदे

temples headache isolated

इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से गर्मियों में होने वाले सिरदर्द में आराम मिलता है। दरअसल गोंद कतीरा की तासीर ठंडी होती है ऐसे में यह शरीर की गर्मी को दूर करने में मददगार हैं। कई बार शरीर का तापमान बढ़ने से पसीना ज्यादा निकल जाता है और सिर में दर्द होने लगता है। यह गर्मियों में हीट स्ट्रोक, सन स्ट्रोक को रोक कर शरीर की गर्मी को कम करने में मददगार है। इसमें प्रोटीन होता है जो आपको ऊर्जा से भर देता है,थकान और कमजोरी भी  दूर होती है। वहीं इसमें इस्तेमाल खीरा पानी से भरपूर होता है,इससे शरीर को हाइड्रेशन मिलता है। पुदीने की तासीर ठंडी और सूदिंग होती है। यह आपके माइंड को रिलैक्स करती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-भुट्टा खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें जवाब

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।