भुट्टा खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें जवाब

क्या आपको मालूम है कि घर के बड़े बुजुर्ग भुट्टा खाने के बाद पानी पीने से मना क्यों करते हैं। आइए जानते हैं कारण

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-11, 12:19 IST
Can I drink water after eating Bhutta

मानसून आने वाला है और इससे पहले ही बाजार में भुट्टा यानी कि मकई बिकने लगा है। अब नमक नींबू के साथ भुट्टा इतना स्वादिष्ट लगता है कोई भी इसे खाए बिना नहीं रह सकता है। और जब झमाझम बारिश हो तो भुट्टे का स्वाद और भी दोगुना हो जाता है। यह स्वादिष्ट के साथ साथ पौष्टिक भी है। इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन सी, विटामिन बी12 कैल्शियम, फाइबर। आपने अक्सर गौर किया होगा कि भुट्टा खाने के बाद बहुत ही तेज की प्यास लगती है लेकिन इसे खाने के बाद हमेशा पानी ना पीने की सलाह दी जाती है। बचपन में अक्सर बड़े बुजुर्ग कहते थे कि भुट्टा खाने के बाद पानी पीने से बुखार आ जाता है, क्या सच में इसी वजह से भुट्टा खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, आइए जानते हैं इस बारे मेंGarima ChaudharySenior Executive Nutritionist,Cloudnine Group of Hospitals, New Delhi East Delhi

भुट्टा खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

corn wrapped

एक्पर्ट की माने तो भुट्टा खाने के तुरंत पानी पीने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके पेट का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पाचन तंत्र स्लो हो जाता है। दरअसल ऐसा इसिलए होता है क्योंकि मक्के में कॉम्पलेक्स कार्ब्स और स्टार्च होता है ,इसलिए इसे खाने के बाद तुरंत पानी पीने से गंभीर पेट दर्द हो सकता है,पेट में गैस बनने लगीत है, ब्लोटिंग और, कब्ज की दिक्कत होती है। यह काफी असहजता वाली स्थिति हो सकती है,ऐसी स्थिति से बचने के लिए भुट्टा खाने और पानी पीने के बीच समय का फासला रखने की सलाह दी जाती है। आदर्श समय अंतराल कम से कम 45 मिनट का होना चाहिए।

भुट्टा खाते वक्त इस बातों का भी रखें ध्यान

corn basket

भुट्टा खाते वक्त कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे भुट्टा मानसून में मिलता है और इस मौसम में हमारा शरीर बीमारियों के प्रति काफी संवेदनशीनल होता है, और भुना हुआ भुट्टा एक स्ट्रीट भून होता है ऐसे में इसे ताजा और गर्म ही खाएं, लंबे वक्त तक इसे स्टोर करने हानिकारण बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं इससे भी पाचन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में शरीर को ठंडक और ताकत देगी घर पर बनी यह खास कुल्फी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP