herzindagi
natural treatment for severe migraine headaches

क्या माइग्रेन के दर्द में आपको भी लगता है सिर पर पड़ रहे हैं हथौड़े? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

क्या आप भी अक्सर माइग्रेन में तेज दर्द, सिर में दबाव, झनझनाहट और चक्कर महसूस होते हैं? अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय हैं, जो न सिर्फ आपके माइग्रेन के दर्द को तुरंत कम कर सकते हैं, बल्कि बार-बार होने वाले सिरदर्द से भी राहत दिला सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 18:12 IST

जब बर्दाश्‍त न होने वाला माइग्रेन का दर्द सिर को जकड़ लेता है, तब ऐसा लगता है जैसे कोई हथौड़े मार रहा हो। सिर में तेज दबाव, झनझनाहट और चक्कर आना, ये सभी मिलकर परेशानी को ज्‍यादा बढ़ा देते हैं। अक्सर, नॉर्मल दर्द निवारक दवाएं भी इस दर्द के आगे बेअसर हो जाती हैं, जिससे निराशा और बढ़ जाती है, लेकिन अब आपको और चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह जरूरी है कि आप दर्द से लड़ने की बजाय उसे समझें और कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपाय अपनाएं, जो न सिर्फ आपके माइग्रेन के दर्द को तुरंत कम कर सकते हैं, बल्कि भविष्य में होने वाले माइग्रेन अटैक को भी रोक सकते हैं। ये उपाय बेहद आसान हैं और आसानी से घर पर मौजूद चीजों से किए जा सकते हैं। आइए, जानें कुछ ऐसे तरीके, जिनसे आप माइग्रेन के दर्द को अलविदा कह सकती हैं। इसके बारे में हमें डाइट एक्‍सपर्ट रमिता कौर बता रही हैं।

माइग्रेन के दर्द से तुरंत राहत पाने के असरदार तरीके

इन उपायों को अपनाकर आप अपने माइग्रेन पर काबू पा सकती हैं। इन तीनों उपायों को करना बेहद आसान है और ये इतने असरदार हैं कि आपको कुछ ही समय में फर्क महसूस होने लगेगा।

गुनगुना देसी घी

नाक में गुनगुने देसी घी की 2 बूंदें डालें। यह आयुर्वेदिक उपाय माइग्रेन के दर्द को कम करने में काफी असरदार माना जाता है।

desi ghee in nostrils to stop migraine pain

गर्म पानी और आइस पैक

अपने पैरों को गर्म पानी में डुबोएं और गर्दन पर आइस पैक रखें। यह तरीका सिर में ब्‍लड फ्लो को हटाकर दर्द को कम कर सकता है। इससे लगभग 15 मिनट में दर्द में राहत मिल सकती है।

मालिश

तिल के तेल से सिर और माथे की हल्के हाथों से मालिश करें। मालिश करने से ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होता है और मसल्‍स रिलैक्‍स होती हैं, जिससे दर्द में कमी आ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: माइग्रेन के दर्द से मिलेगा आराम, बस डाइट में शामिल करें ये चटनियां

माइग्रेन से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

अगर आप अक्सर माइग्रेन से परेशान रहती हैं, तो आप अपनी डेली डाइट में कुछ स्‍पेशल फूड्स को शामिल करें। इससे माइग्रेन अटैक कम हो सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

sunflower seeds to stop migraine pain

  • कद्दू के बीज- दोपहर के भोजन से पहले फलों के साथ 1 चम्मच कद्दू के बीज खाएं। इनमें मौजूद मैग्नीशियम माइग्रेन के लिए फायदेमंद होता है।
  • अदरक- जब भी आपको लगे कि सिरदर्द या जी मिचलाने की समस्या हो रही है, तब एक कप अदरक की चाय पिएं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द को कम कर सकते हैं।
  • अलसी के बीज- 1 चम्मच भुने हुए अलसी के बीजों को पीसकर दाल, सब्ज़ियों, सूप या रोटी में मिलाएं। अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो माइग्रेन अटैक को कम कर सकता है।
  • हल्दी- रात को सोने से पहले एक कप हल्दी वाला दूध पिएं। हल्दी के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं।
  • खीरा- दोपहर के खाने में खीरा खाएं। खीरे में पानी की मात्रा ज्‍यादा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखती है और माइग्रेन को रोकने में मदद कर सकती है।

cucumber to reduce migraine headache

ये घरेलू उपाय दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। अगर दर्द बहुत ज्‍यादा है और घरेलू उपाय भी काम नहीं कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

इसे जरूर पढ़ें: बार-बार माइग्रेन होता है ट्रिगर, तो इन फूड कॉम्बिनेशन से मिलेगा काफी आराम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।