herzindagi
image

महंगे फिटनेस ड्रिंक छोड़िए, इन देसी मसालों से घर पर ही डिटॉक्स ड्रिंक बनाएं और हेल्थ के साथ-साथ पैसे भी बचाएं

अगर आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना चाहती हैं तो इसके लिए महंगे सप्लीमेंट्स का सेवन करने की जगह कुछ देसी मसालों की मदद से घर पर ही डिटॉक्स ड्रिंक्स बनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-10-12, 09:00 IST

अक्सर अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए हम सभी डिटॉक्स करना पसंद करते हैं। लेकिन डिटॉक्सिंग का मतलब हमेशा महंगे ड्रिंक्स या सप्लीमेंट्स लेना नहीं होता। लेकिन आज के समय में मार्केट में तरह-तरह की पैकेज्ड डिटॉक्सिंग ड्रिंक्स मिलने लगी हैं, जिसे लोग अपनी सेहत के लिए अच्छा मानते हैं। हालांकि, ये पैकेज्ड ड्रिंक्स काफी महंगी होती हैं। अगर आप चाहें तो सिर्फ अपनी किचन में छिपे मसालों से ही डिटॉक्सिंग ड्रिंक्स बना सकती हैं और शरीर को आसानी से डिटॉक्स कर सकती हैं।
ये भारतीय मसाले ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इनसे ना केवल आपका डाइजेशन बेहतर होता है, बल्कि ये मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करते हैं और शरीर से टॉक्सिन्स को नेचुरली बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं। इन मसालों की मदद से डिटॉक्स ड्रिंक बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए आज इस लेख में मुदितम आयुर्वेद की क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नेहल जोशी आपको देसी मसालों की मदद से घर पर ही डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के बारे में बता रही हैं-

दालचीनी-अदरक से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

healthy detox drinks using Indian spices
अदरक पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ब्लोटिंग को कम करता है। साथ ही साथ, इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है। वहीं दूसरी ओर, दालचीनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 दालचीनी की स्टिक या पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच शहद (ऑप्शनल)

डिटॉक्स ड्रिंक कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले पानी में अदरक और दालचीनी डालकर 5 मिनट उबालें।
  • अब इसे छान लें और शहद डालकर गरमा-गरम पिएं।

काली मिर्च-शहद से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

काली मिर्च मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है और टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। वहीं, शहद एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो पाचन तंत्र को आराम देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप गुनगुना पानी
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

डिटॉक्स ड्रिंक कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले गुनगुने पानी में शहद और काली मिर्च मिलाएं।
  • आप इसे सुबह या खाने से पहले पी सकती हैं।

यह भी पढ़ें- सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है शरीर का डिटॉक्स होना, इन आसान तरीकों की लें मदद

धनिया-पुदीना से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

Homemade detox water recipes
धनिया शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। जबकि पुदीना पाचन को आराम देता है और एक फ्रेशनेस लेकर आता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच धनिया बीज
  • कुछ पुदीने के पत्ते

डिटॉक्स ड्रिंक कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले पानी में धनिया के बीज डालकर 5-10 मिनट उबालें।
  • अब इसमें पुदीना डालें और छानकर गुनगुना या ठंडा पिएं।


जीरा-सौंफ से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

जीरा डाइजेशन को बेहतर बनाता है और यह लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। वहीं, सौंफ ब्लोटिंग को कम करती है और गट हेल्थ सुधरती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1 कप पानी

डिटॉक्स ड्रिंक कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले पानी में जीरा और सौंफ डालकर 5-10 मिनट उबालें।
  • अब आप इसे छानें और गुनगुना पीएं।

यह भी पढ़ें- लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करेगी यह चाय, 2 हफ्तों में दिख सकता है असर 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।