herzindagi
cucumber and chia seeds drink for easy weight loss

वजन कम करने में असरदार है यह हेल्दी ड्रिंक

वजन कम करने के लिए आप चिया सीड्स और खीरे से बना ड्रिंक पी सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में फायदा नजर आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-06-11, 16:21 IST

वजन कम करने के लिए एक से बढ़कर एक नुस्खे प्रचलित हैं। कोई जीरा पानी पीता है, किसी को धनिया का पानी प्रभावी लगता है। अगर आप इस सबको आजमा कर थक चुके हैं, तो हम आपको बेहद हेल्दी ऑप्शन बता रहे हैं। अगर आप डाइट में खीरा और चिया सीड्स का ड्रिंक शामिल करते हैं तो यह वजन घटाने की दिशा में बढ़िया कदम हो सकता है। आइए जानते हैं यह कैसे तैयार होता है और यह कैसे फायदेमंद है। Garima Chaudhary Senior Executive Nutritionist, Cloudnine Group of Hospitals East Delhi इस  बारे में जानकारी दे रही हैं।

ऐसे बनाएं चिया सीड्स और खीरा ड्रिंक

chia seeds cucumber

इस ड्रिंक को बनाने के लिए चाहिए  चिया सीड्स एक चम्मच ओलवरनाइट सोक्ड और चार से पांच खीरे के टुकड़े। एक ब्लेंडर में खीरे के टुकड़े डाल दें,इसमें सोक्ड चिया सीड्स डाल कर चला दें। तैयार है आपका वेट लॉस ड्रिंक आप इसे ठंडा करके इसका आनंद ले सकते हैं। इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीने से फायदा मिल सकता है।

खीरा और चिया सिड्स ड्रिंक कैसे कम करता है वजन?

चिया बीज की बात करें तो इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। यह फाइबर का बढ़िया स्रोत है। फाइबर पचने में अधिक समय लेते हैं ऐसे आपको बार-बार भूख का एहसास नहीं होता है। वहीं यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को पचने में भी अधिक समय लगता है जिससे आपका पेट भरा रहता है और आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं। इस तरह से फाइबर और प्रोटीन सब मिलकर तृप्ति को बढ़ाते हैं और लालसा को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में बच्चों को खिलाएं ये 5 चीजें, इम्यूनिटी होगी मजबूत

female holding jar with healthy smoothie

खीरा भी वजन घटाने में काफी फायदेमंद साबित होता है। खीरे में कैलोरी कम होती है। इसमें जीरो फैट होता है,इसमें फाइबर अधिक होता है,जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। खीरे में पानी होता है,जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि सिर्फ आहार में इस ड्रिंक को शामिल करने से वजन कम नहीं होगा। ये ड्रिंक आपको वजन कम करने में तभी मदद कर सकते हैं जब आप उन्हें नियमित एक्सरसाइज और आहार के साथ मिलाएं, एक्टिव लाइफस्टाइल वजन घटाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-भुट्टा खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें जवाब

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।