
चिया सीड्स को भले ही फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट का पावरहाउस कहा जाता हो, लेकिन यह सुपरफूड हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता। यह सच है कि चिया सीड्स दिल, वजन और स्किन हेल्थ के लिए बहुत उपयोगी हैं, लेकिन कुछ महिलाओं के लिए ये नुकसानदेह भी साबित हो सकते हैं, खासकर अगर उन्हें पहले से कोई पेट से जुड़ी, हार्मोनल या मेडिकल समस्या है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 'हर शरीर की जरूरत अलग होती है,' इसलिए चिया सीड्स का सेवन भी सोच-समझकर और सीमित मात्रा में करना चाहिए। अगर आपका डाइजेशन कमजोर है या आप किसी खास दवा पर हैं, तो ये बीज शरीर में असंतुलन या तकलीफ पैदा कर सकते हैं। किस तरह की महिलाओं को चिया सीड्स नहीं खाने चाहिए? इस बारे में हमें योग टीचर एवं वेलनेस कोच ने जूही कपूर ने बताया है। वह 'द योगिनी वर्ल्ड' की फाउंडर हैं और वर्तमान में वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में योग और वेलनेस के क्षेत्र में कार्यरत हैं। आप जूही कपूर से Instagram के माध्यम से जुड़ सकती हैं और उनके बताए गए अन्य हेल्थ टिप्स, योग मुद्राएं और वेलनेस कंटेंट भी देख सकती हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि कई महिलाएं सोशल मीडिया पर देखे गए 'डिटॉक्स ड्रिंक' या 'वेट लॉस टिप्स' के रूप में चिया सीड्स को रोज लेने लगती हैं, बिना यह समझे कि इनका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। चिया सीड्स तब ही शरीर को फायदा देते हैं, जब आप उन्हें अपने डाइजेस्टिव सिस्टम और हाइड्रेशन लेवल के अनुसार खाते हैं, लेकिन अगर आपको IBS, ब्लोटिंग, थायराइड या ब्लड थिनर जैसी दवाएं चल रही हैं, तो इनका सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: ज्यादा चिया सीड्स लेने से भी होते है नुकसान, जानें कितनी चम्मच खाना है सही
इसे जरूर पढ़ें: चिया सीड्स के साथ कभी नहीं करना चाहिए इन 4 चीजों का सेवन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।