herzindagi
home remedies for acidity and gas problem

सीने में जलन और बदहजमी दूर करने के लिए आजमाएं नानी मां का यह देसी नुस्खा

गलत खान-पान और पाचन कमजोर होने पर एसिडिटी और सीने में जलन हो सकती है। इसे दूर करने में नानी मां का यह देसी नुस्खा आपके काम आ सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 08:00 IST

अनियमित जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों के कारण, आजकल एसिडिटी, गैस, बदहजमी और सीने में जलन जैसी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं।  खान-पान में गड़बड़ी से पेट की कई समस्याएं हो सकती हैं। अक्सर एसिडिटी और गैस को दूर करने के लिए लोग ओवर-द-काउंटर मेडिसिन ले लेते हैं। लेकिन, ऐसा करना लंबे समय के लिए सही नहीं है। जिन लोगों का डाइजेशन कमजोर होता है, उन्हें भी पेट से जुड़ी दिक्कतें अधिक परेशान करती हैं। एसिडिटी या एसिड रिफलक्स के कारण, सीने में जलन, खट्टी डकारे आना और उल्टी हो सकती है। इससे निजात पाने के लिए, नानी मां का यह देसी नुस्खा आपके काम आ सकता है। आज 'दिल से इंडियन' सीरीज में हम आपको ऐसे ही एक नुस्खे का बारे में बता रहे हैं। इस नुस्खे के बारे में हमने डाइटिशियन नंदिनी से भी बात की और उन्होंने भी इसे सटीक माना।

सीने में जलन और बदहजमी दूर करने के लिए दूध में मिलाकर पिएं सौंफ के बीज (How I cured my heartburn naturally) 

fennel seeds for acidity

  • पेट और सीने की जलन से राहत पाने के लिए, ठंडे दूध में सौंफ के बीज मिलाकर पिएं।
  • ठंडा दूध एसिड रिफलक्स को कम करता है। सीने की जलन दूर करने में यह मदद कर सकता है।
  • इसमें कैल्शियम की अधिक मात्रा होती है। यह एसिड को अब्जॉर्ब कर, एसिडिटी को कम करता है।
  • ठंडा दूध पीने से पेट का पीएच बैलेंस ठीक रहता है और एसिड रिफलक्स कम होता है।
  • सौंफ के बीज भी एसिड रिफलक्स को कम करते हैं।

cold milk for acidity

  • अपच में ठंडे दूध में सौंफ के बीज डालकर पीना चाहिए।
  • सौंफ से पेट की गैस भी दूर होती है और खाना आसानी से पचता है।
  • रात को सोते समय ठंडे दूध में 1 चम्मच सौंफ मिलाकर पिएं।
  • इससे पेट भी आसानी से साफ होगा और कब्ज दूर होगी
  • इस दूध में चीनी बिल्कुल न मिलाएं। मीठा दूध पीने से एसिडिटी बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें- गर्मी में शरीर को मिलेगी ठंडक और ताकत, खाएं नानी मां का बताया यह खास लड्डू

'दिल से इंडियन' सीरीज का यह देसी नुस्खा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- टेस्ट के साथ सुधरेगा डाइजेशन, खाने से पहले खाएं ये गोलियां

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।