खराब लाइफस्टाइल और खराब खान-पान का नतीजा है कि आज हर दूसरा व्यक्ति कब्ज से परेशान है। अक्सर लोग यह शिकायत करते हैं कि उनका पेट ठीक से साफ ही नहीं होता है। इसके कारण हर वक्त बेचैनी और असहजता महसूस होती रहती है। कब्ज के कारण सीने में जलन, गैस, सिर में दर्द भी होने लगता है। अगर आप भी कब्ज से पीड़ित है तो आप आंवले का सेवन करके इसमें राहत पा सकते हैं। आयुर्वेद में आंवले को औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं पेट साफ करने के लिए किस तरह से आंवले का सेवन करना चाहिए।
कब्ज में किस तरह से करें आंवले का सेवन?
- आंवला में विटामिन सी और फाइबर भरपूर होता है। यह शरीर को अच्छी तरह से डिटॉक्स करता है। कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आप आंवले का जूस पी सकते हैं। 2 से 3 आंवले को धोकर काट लें और एक ब्लेंडर में डालकर चला दें। इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और सुबह खाली पेट पी लें।
- कब्ज दूर करने के लिए आंवले का पाउडर भी खाया जा सकता है। आंवले को धूप में सुखाकर पीस लें। अब एक चम्मच आंवले के पाउडर को एक गिलास गर्म पानी में डालकर मिला लें और खाली पेट इसका सेवन कर लें।
- आप आंवले को डायरेक्ट काट कर काला नमक के साथ भी खा सकते हैं। इसके अलावा आप को अगर अचार पसंद है तो आप आंवले का अचार या चटनी बनाकर भी खा सकते हैं।
- आप एक चम्मच आंवला पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सीधे तौर पर सेवन कर सकते हैं। इससे भी पाचन दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-न्यू मॉम के लिए जरूरी हैं ये न्यूट्रिएंट्स, डेली डाइट में जरूर करें शामिल
- ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपको आंवले का सेवन करने के बाद किसी तरह की एलर्जी या सांस से जुड़ी समस्या हो रही है तो आंवला खाने से बचें। या फिर आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।
यह भी पढ़ें- -40 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें यह हर्ब, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों