प्रोटीन की कमी पूरी कर सकता है यह पाउडर, घर पर इस तरह से करें तैयार

क्या आप भी हेल्दी रहने के लिए बाहर वाले प्रोटीन पाउडर का सेवन करते हैं। हन आपको एक्सपर्ट की बताई एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिससे आप घर में ही हेल्दी प्रोटीन पाउडर तैयर कर सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-21, 13:31 IST
image

सेहतमंद रहने के लिए और बॉडी बिल्डिंग के लिए लोग बाजार से महंगे प्रोटीन पाउडर खरीदने हैं। इसमें तो कुछ इंग्रेडिएंट्स ऐसे भी होते हैं, जिसके बारे में कुछ लोगों को मालूम ही नहीं होता। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आप घर पर ही एक हेल्दी और नेचुरल प्रोटीन पाउडर तैयार कर सकते हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल फ्री होता है, जो मसल्स ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही और भी कई तरह के फायदे पहुंचना है, तो आईए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट शीनम मलहोत्रा से, कि घर पर हेल्दी प्रोटीन को बनाने की आसान रेसिपी क्या है।

घर पर इस तरह से बनाएं हेल्दी प्रोटीन पाउडर

  • आधा कप भुना चना
  • आधा कम भुने ओट्स
  • आधा कप भुनी हुई मूंगफली
  • 2 टेबलस्पून चिया सीड्स
  • 2 टेबलस्पून हेंप सीड्स
  • दो टेबलस्पून भुने हुए अलसी के बीज
  • आधा कप भुने हुए बादाम
  • 1 टेबलस्पून कोको पाउडर

विधि

  • सभी सामग्रियों को एक पैन में हल्का भून लें, ताकि नमी पूरी तरह से निकल जाए।
  • इसे मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

ऐसे पिएं

  • इसे अपने स्मूदी या मिल्कशेक में मिलाकर पिएं।
  • दूध या दही में डालकर ले सकते हैं।
  • आटे में मिलाकर हेल्दी पराठा बना सकते हैं।

प्रोटीन पाउडर के फायदे

HEALTHY PROTIEN

यह पूरी तरह से नेचुरल प्रोटीन पाउडर है, जिसमें कोई केमिकल नहीं होता है।

यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन के लिए फायदेमंद है ।

इसमें धीमे पचने वाले कार्ब्स होते हैं, जो पूरे दिन एनर्जी देते हैं।

यह हेल्दी फैट्स और मसल्स रिपेयरिंग प्रोटीन से भरपूर होता है।

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्रोत है। यह हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-ईद पर मीठी सेवई खाने का मन है लेकिन हाई कैलोरी का डर सता रहा है? ट्राई करें यह हेल्दी खीर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिएगए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP