herzindagi
onion peels

बालों की चमक बनी रहेगी बरकरार, बस इन 3 तरीकों से लगा लें भुने प्याज के छिलके का पाउडर

अगर आप अपने बालों में प्याज के छिलके का पाउडर लगाते हैं तो इससे बालों को कई तरीकों से फायदा हो सकता है। ऐसे में जानते हैं, कैसे करें पाउडर का इस्तेमाल
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 12:20 IST

प्याज का रस बालों के लिए बेहद उपयोगी होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि प्याज के छिलके का पाउडर भी बालों के लिए किसी वरदान से कम नही है? जी हां, प्याज के छिलके को भूनकर, जो पाउडर बनता है, अगर उसका इस्तेमाल बालों में किया जाए तो इससे बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है, लेकिन महिलाओं को पता ही नहीं है कि प्याज के रस का इस्तेमाल बालों में कैसे करें? हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि प्याज के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल बालों में कैसे किया जा सकता है। जानते हैं, रीअवाईवा की त्वचा विशेषज्ञ, डॉ. ऋतु अग्रवाल से...

कैसे लगाएं बालों में प्याज के भुने छिलके का पाउडर?

बालों में तीन तरीकों से आप अपने बालों में प्याज के भुने छिलके का पाउडर लगा सकती है।- 

  • आप सबसे पहले प्याज के छिलकों को उतारें और उन्हें मंदी आंच पर भून लें अब आप इन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब बने मिक्षण में दही और एलोवेरा जेल मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। अब एक घंटे के लिए बालों में लगा लें। फिर अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

Dr.-Ritu-Agarwal

  • आप प्याज के छिलके के पाउडर में थोडा सा मेथी के पानी को मिलाएं और बने मिश्रण कोबालों में लगाएं। फिर अपने बालों को आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है। 
  • आप प्याज के छिलके के पाउडर में प्याज का रस मिलाएं और बने मिश्रण को एक घंटे के लिए अपने बालों में लगाएं। फिर अपने बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। ऐसा करने से बालों को मजबूत किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - क्या आप भी चेहरे पर बार-बार लगाती हैं हाथ? एक्सपर्ट से जान लें नुकसान

प्याज के भुने छिलके के पाउडर के फायदे

  • प्याज के छिलकों में फ्लेवोनॉइड और सल्फर यौगिक होते हैं, जो सिर की त्वचा में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाकर बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं, जिससे बाल पतले होने की समस्या कम होती है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।

ONION (2)

इसके नियमित उपयोग से बालों की जड़ मजबूत होती है, जिससे टूटने और अत्यधिक झड़ने की समस्या घटती है।

  • प्याज का छिलका बालों की लटों पर एक प्राकृतिक परत चढ़ा देता है, जिससे वे और भी चमकदार, मुलायम और आसानी से संभाले जा सकते हैं।
  • इसके एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण सिर की त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और डैंड्रफ व खुजली की समस्या को कम करते हैं।
  • प्याज के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के पिगमेंट को सुरक्षित रखते हैं, जिससे समय से पहले सफेद होने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
  • बाजार में मिलने वाले उत्पादों के विपरीत, यह एक सुरक्षित उपाय है, जिसमें किसी भी प्रकार के साइडइफेक्ट नहीं होते।

इसे भी पढ़ें - बारिश के पानी से भीग गए हैं आपके बाल? एक्सपर्ट से जानें कैसे करें देखभाल

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।