herzindagi
image

सेहत का पाॅवर-हाउस स्नैक बॉक्स! घर पर झटपट बनाएं ये 5 Nutritious Snacks, बच्चों को कभी नहीं होगी जंक फूड की क्रेविंग

क्या आपका बच्चा भी जंक फूड का दीवाना है? अब चिंता छोड़िए! आप घर पर ही झटपट बनने वाले ये पांच तरह के टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स बच्‍चाें को दे सकती हैं। ये आपके बच्चे को पूरे दिन एक्टिव रखेंगे और जंक फूड की क्रेविंग भी खत्म कर देंगे। प्रोटीन, फाइबर, फल और होल ग्रेन से भरपूर ये स्नैक बॉक्स, सेहत का खजाना है।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 10:57 IST

आज के समय में ज्‍यादातर पेरेंट्स को सबसे ज्‍यादा चि‍ंता रहती है क‍ि उनके बच्‍चे को घर का खाना पसंद ही नहीं आता है। डन्‍हें हमेशा जंक फूड्स की क्रेव‍िंग होती रहती है। अगर आप भी इन्‍हीं चीजों को लेकर परेशान रहती हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही बच्‍चों के ल‍िए हेल्दी स्नैक बॉक्स बना सकती हैं। ये टेस्‍टी होने के साथ-साथ हेल्‍दी भी होता है। इसमें आप ऐसे फूड्स रख सकती हैं, जो बच्‍चों का पेट भी भर दे और उन्‍हें एनर्जी देने के साथ-साथ पूरे दिन एक्टिव भी रखे।

आपको बता दें क‍ि जब हमारे पास हेल्दी ऑप्शंस होते हैं तो हम अनहेल्दी चीजों की ओर कम अट्रैक्‍ट हाेते हैं। एक सही स्नैक बॉक्स में प्रोटीन, फाइबर, फ्रूट्स, हेल्दी फैट और होल ग्रेन जरूर होना चाह‍िए। इससे ओवरईट‍िंग की समस्‍या भी नहीं होती। हम आपको ऐसे 5 झटपट बनने वाले न्यूट्रिशि‍यस स्नैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके स्नैक बॉक्स को सेहत का पॉवर-हाउस बना देंगे। यकीन मान‍िए, अगर आपने अपने बच्‍चों को ये बॉक्‍स देना शुरु कर द‍िया तो, वे जंक फूड खाना भूल जाएंगे।

प्रोटीन वाले स्नैक्स

प्रोटीन से शरीर को एनर्जी मिलती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है। आप स्नैक बॉक्स में उबले हुए अंडे रख सकती हैं। साथ ही आप इन चीजों को भी शाम‍िल कर सकती हैं-

healthy snack box for kids (2)

  • ग्रीक योगर्ट (दही)- इसमें प्रोटीन और अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं।
  • चीज क्यूब्स या स्लाइस- लो-फैट चीज भी जरूर रखें।
  • भुने हुए चने या मखाने- ये खाने में क्र‍िस्‍पी और हाई-प्रोटीन स्नैक होते हैं।
  • बादाम, अखरोट या सूरजमुखी के बीज- इनमें हेल्दी फैट्स होते हैं। इन्‍हें खाने से एनर्जी की कमी नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: शाम की भूख मिटाने के लिए 10 मिनट में बनाएं दही मखाना चाट, जानें आसान रेसिपी

ओट्स चीला रोल

अगर आप सुबह या शाम कुछ हल्का और हेल्दी खाना बच्‍चों को देना चाहती हैं, तो ओट्स चीला एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए ओट्स का आटा, थोड़ा बेसन, प्याज, शिमला मिर्च और नमक-मसाला मिलाकर हल्का घोल बना लें। अब नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा तेल लगाकर चीला सेंक लें। जब ये पक जाए तो इसमें सब्जियों की फिलिंग डालकर रोल की तरह लपेट लें। ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और बच्चों को भी इसका स्वाद पसंद आता है।

पीनट-बनाना बाइट्स

अगर आपके बच्‍चे को कुछ मीठा खाने की इच्‍छा हो रही है, तो आप उन्‍हें पीनट-बनाना बाइट्स दे सकती हैं। इसके लिए केले के पतले गोल टुकड़े काट लें और उनके बीच में थोड़ा पीनट बटर लगाएं। अब दो टुकड़ों को सैंडविच की तरह जोड़ दें। ये छोटा-सा स्नैक एनर्जी से भरपूर है, बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा चिया सीड या दालचीनी पाउडर छिड़ककर इसे और हेल्दी बना सकती हैं।

होल ग्रेन स्नैक्स

होल ग्रेन यानी साबुत अनाज वाले स्नैक्स लंबे समय तक एनर्जी देते हैं। होल ग्रेन क्रैकर्स या राइस केक, जिनमें चीनी और नमक कम हो, आप इसे स्‍नैक बॉक्‍स में रख सकती हैं। इसके अलावा होल व्हीट ब्रेड में सब्जियां और पनीर भरकर सैंडव‍िच भी बना सकती हैं।

फल और सब्जियां

फलों और सब्जियों में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये शरीर को अंदर से हेल्दी रखते हैं। आप बच्‍चों के ल‍िए स्‍नैक बॉक्‍स में उनकी पसंद के फ्रूट्स रख सकती हैं। साथ ही वेज‍िटेबल स्टिक्स जैसे खीरा, गाजर, शिमला मिर्च जैसी चीजें काटकर रखें। अगर आप इसका टेस्‍ट बढ़ाना चाहती हैं, तो ह्यूमस या दही वाला डिप भी रख सकती हैं।

healthy snack box for kids (1)

स्नैक बॉक्स बनाने के आसान टिप्स

  • डिब्बे में अलग-अलग हिस्से बनाएं ताकि चीजाें का स्वाद मिक्स न हो।
  • फ्रिज में रखें अगर दही या अंडे जैसी चीजें शामिल कर रहे हैं।
  • हफ्ते के लिए पहले से स्नैक्स तैयार कर लें।
  • रंग और टेक्सचर मिलाएं, इससे बच्चों को भी खाने में मजा आएगा।
  • साथ में पानी या हर्बल ड्रिंक जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें: घर पर सोयाबीन से बनाएं हेल्दी चीला और रोल, यहां दी गई आसान रेसिपी आएगी काम

अगली बार जब भी आपका बच्‍चा जंक फूड खाने की ज‍िद करे तो आप ये हेल्‍दी स्‍नैक बॉक्‍स तैयार कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generared

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।