5 गुना तेजी से बढ़ सकते हैं आपके बाल, डाइट में शामिल करें ये चीजें

अगर आपके भी बाल नहीं बढ़ रहे हैं तो डाइट में इन चीजों को शामिल करके बालों की ग्रोथ को 5 गुना तेजी से बढ़ा सकते हैं। जानें कौन से फूड्स आपके बालों को मजबूत,घना और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-20, 22:26 IST
image

बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, इसलिए इनकी देखभाल बेहद जरूरी कामों में से एक है। वहीं, कई लोग ऐसे हैं जो हेयर फॉल का सामना कर रहे हैं। हेयर ग्रोथ के लिए लोग बाहरी देखभाल पर काफी निर्भर रहते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बाहरी देखभाल के साथ-साथ आपकी डाइट का भी इसमें अहम योगदान होता है। सही पोषण से बाल मजबूत, घने और लंबे हो सकेत हैं। अगर आप भी लंबे और घने बालों की चाहत रखती हैं तो आप कुछ सुपरफूड्स को जरूर शामिल करें

हेयर ग्रोथ के लिए क्या खाएं?

makhana-chaat-

बालों की ग्रोथ के लिए मखाना चाट खाएं। यह प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों को टूटने से बचाते हैं। इसे हेल्दी स्नैक्स के रूप में खाया जा सकता है।

मिक्स्ड फ्रुट्स में आप चिया सीड्स और ग्रीक योगर्ट डाल कर खा सकते हैं। चिया सीड्स और ग्रीक योगर्ट बायोटिन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोबायोटिक्स से भरपूर होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प हेल्थ को सुधारने में मदद करते हैं।

चने का सलाद खाएं। चने मे मौजूद जिंक और आयरन बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं और हेयर फॉल की समस्या को कम करते हैं। इस आप दिन में किसी भी समय खा सकते हैं।

आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं। चुकंदर बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है और स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें-14 दिनों तक रोजाना सोते समय हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है?

soup

गाजर, पालक और टमाटर से बना वेजिटेबल सूप बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है और बालों में चमक लाता है।

कोकोनट-बादाम स्मूद का सेवन करें। नारियल और बादाम बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, जिससे बाल मजबूत और घने बनते हैं।

यह भी पढ़ें-ईद पर मीठी सेवई खाने का मन है लेकिन हाई कैलोरी का डर सता रहा है? ट्राई करें यह हेल्दी खीर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP