ओमेगा-3 की कमी होने पर शरीर कई संकेत देता है, जैसे त्वचा का रूखापन, बालों का झड़ना, मूड स्विंग्स, थकान, एकाग्रता में कमी और जोड़ों का दर्द। लंबे समय तक यह कमी दिल की बीमारियों, स्ट्रोक और हाई बीपी का खतरा भी बढ़ा सकती है। अक्सर लोग इसकी कमी को पूरा करने के लिए ओमेगा-3 कैप्सूल्स लेते हैं, लेकिन आयुर्वेद में ऐसे फूड कॉम्बिनेशन बताए गए हैं, जिन्हें खाने से आपको किसी सप्लीमेंट की जरूरत ही नहीं पड़ती। इनमें अलसी के बीज, अखरोट, छाछ, खजूर और अदरक शामिल हैं। ये ओमेगा-3 का प्राकृतिक स्रोत हैं और शरीर को डिटॉक्स करने, पाचन शक्ति सुधारने और ऊर्जा बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
इसके बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट और हेल्थ कोच डॉक्टर वरलक्ष्मी बता रही हैं। वह यूके बेस आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं, जिनके पास 14 से अधिक वर्षों का अनुभव है और जो आंतों की सेहत, हार्मोनल बैलेंस तथा जीवनशैली संबंधी विकारों को उलटने में एक्सपर्ट हैं। उनका मानना है कि सही समय पर और मापी हुई मात्रा में लिया गया यह फूड कॉम्बिनेशन शरीर को न सिर्फ ओमेगा-3 देता है, बल्कि सेहत को भी मजबूत बनाता है।
इसे जरूर पढ़ें: मछली ही नहीं इन चीजों में भी भरपूर मात्रा में होता है Omega-3
इसे जरूर पढ़ें: ओमेगा-3 की कमी होने पर शरीर में आ सकते हैं ये बदलाव
छोटे-छोटे बदलाव ही बड़ा असर दिखाते हैं। यह आयुर्वेदिक कॉम्बो बिना किसी सिंथेटिक कैप्सूल के आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है, दिमाग को तेज बनाता है, जोड़ों को लचीला और दिल को हेल्दी रखता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।