सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस दौरान हम सभी को घंटों रजाई में रहना अच्छा लगता है। भारत के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है और कई इलाकों में शीतलहर शुरू हो गई है। सर्दियों के दौरान मौसम भले ही काफी सुहावना लगता हो, लेकिन यकीन मानिए इस दौरान बहुत सारी समस्याएं भी होती हैं। सबसे पहले तो इम्यूनिटी को लेकर समस्याएं होती हैं जहां बीमारी लोगों को परेशान करती है।
सर्द हवा खांसी, कफ, बुखार आने का कारण बन सकती है और इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों का तो खास ख्याल रखना होता है। पर ऐसे में इम्यूनिटी के लिए क्या किया जाए? आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इम्यूनिटी से जुड़े कुछ खास टिप्स बताए हैं।
दीक्षा भावसार ने अपनी पोस्ट में बताया कि सर्दियों के मौसम में अदरक का पानी कितना लाभकारी साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- अपने बच्चों को कैसे बनाएं फिजिकली एक्टिव, जानें एक्सपर्ट टिप्स
अदरक का पानी पीने के कई लाभ होते हैं और सर्दियों में तो ये बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।
अगर ब्लोटिंग, गैस आदि की समस्या हो रही है तो ये उसमें भी राहत देता है
सूखी हुई अदरक या सोंठ का पानी बनाने के लिए आप सोंठ का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
डॉक्टर दीक्षा के अनुसार सोंठ का महत्व भी आयुर्वेद में काफी माना गया है। ये आसानी से पच जाती है और ताज़ा अदरक के मुकाबले ये खाने में भी आसान होती है। पाचन क्रिया की बात करें तो ताज़ा अदरक की जगह सोंठ जल्दी डाइजेस्ट होगी। इसी के साथ, ताज़ा अदरक की तुलना में सोंठ आपके बाउल्स को अच्छे से बांध सकती है जिससे कॉन्स्टिपेशन की समस्या ना हो।
ये कफ और अग्नि दोष को खत्म करने में भी सहायक होती है। इसे सभी सीजन में किसी दवा के तौर पर लिया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में डाइट और एक्सरसाइज से ऐसे लाएं त्वचा में रौनक, शहनाज़ हुसैन से जानें टिप्स
गुनगुना पानी और अदरक दोनों ही गर्म होते हैं इसलिए इसे ज्यादा ना लें और साथ ही साथ ऐसे लोग जिन्हें ज्यादा ब्लीडिंग, हीटिंग डिसऑर्डर आदि होते हैं उनके लिए ये नुस्खा नहीं है। अगर आपको अदरक सूट नहीं करती है तो भी उसे ना लें। अपनी डाइट से जुड़ा कोई भी बदलाव करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।