
लौंग सिर्फ मसाला नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है। इसमें मौजूद यूजेनॉल दर्द और सूजन को कम करता है। अगर आप इसे रात में मुंह में रखकर सोती हैं, तो इसके औषधीय रस दांत, मसूड़ों और गले को नेचुरली हील करते हैं। यह सर्दी-खांसी और गले की खराश को दूर भागता है। आयुर्वेद के अनुसार, लौंग कफ और वात दोष को संतुलित रखती है, जिससे शरीर में गर्माहट और एनर्जी बनी रहती है।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी रसोई में रखा एक छोटा-सा मसाला यानी लौंग आपकी सेहत को दुरुस्त रख सकता है? दादी-नानी के नुस्खों में इसका जिक्र यूं ही नहीं मिलता। लौंग सिर्फ स्वाद और सुगंध के लिए नहीं, बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है। इसमें मौजूद यूजेनॉल नामक शक्तिशाली प्राकृतिक तत्व को दर्द मिटाने, सूजन कम करने और शरीर में इंफेक्शन को रोकने में बेहद असरदार माना जाता है। यही वजह है कि यह मसाला सदियों से आयुर्वेद और घरेलू चिकित्सा दोनों का हिस्सा रहा है।
लेकिन असली जादू तब होता है, जब आप इसे रात में सोते समय मुंह में रखती हैं। धीरे-धीरे इसके औषधीय रस पूरे मुंह और गले में फैलते हैं, जिससे दांतों की मजबूती, मसूड़ों का स्वास्थ्य और गले की खराश जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। कई बार तो इसका असर अगले ही दिन से महसूस होने लगता है।
दिल्ली स्थित महर्षि आयुर्वेदा हॉस्पिटल, शालीमार बाग के वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक राठी (MD पंचकर्म) बताते हैं कि रात को मुंह में लौंग रखने से न केवल दांत और मसूड़ों की सेहत सुधरती है, बल्कि यह सर्दी, खांसी, गले की खराश और यहां तक कि पेट से जुड़ी समस्याओं में भी राहत देती है। लौंग से शरीर में प्राकृतिक गर्माहट बनी रहती है और इंफेक्शन से बचाव होता है।
आयुर्वेद के अनुसार, लौंग शरीर के कफ दोष को संतुलित करती है और वात को नियंत्रित रखती है। यही कारण है कि इसे सर्दी, खांसी, जुकाम और मौसमी बीमारियों में बेहद फायदेमंद माना गया है। अगर आप भी छोटी-छोटी सेहत समस्याओं से परेशान हैं और हर दिन एनर्जी से भरपूर रहना चाहती हैं, तो आज रात से ही बस एक लौंग मुंह में रखकर सोने की शुरुआत करें। यह छोटा-सा आयुर्वेदिक उपाय, महिलाओं के लिए बन सकता है बड़ी राहत और चमकती सेहत का राज।
अगर आप दांतों में झनझनाहट, सेंसिटिविटी या मसूड़ों से बार-बार ब्लड आने की समस्या से परेशान हैं, तो लौंग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें: खाने के बाद रोजाना 1 लौंग चबाने से क्या होता है?
मौसम बदलते ही गले में खराश, सूखी खांसी और भारीपन की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में लौंग नेचुरल कफ रिलीवर की तरह काम करती है। इसकी गर्म तासीर और औषधीय तत्व गले की सूजन को शांत करते हैं और बलगम को ढीला कर बाहर निकालने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: लौंग वाला दूध पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं?
अगर आप खांसी, खराश या रात में बार-बार खांसने से परेशान हैं, तो यह छोटा-सा उपाय आपको गहरी और सुकूनभरी नींद दे सकता है।
आज ही इस नुस्खे को आजमाएं और इन 'यकीन न करने योग्य' फायदों को खुद महसूस करें!अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।