
Cough At Night: ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में गिरावट के साथ ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ गया है। सर्दी जुकाम और खांसी होना तो ठंड के दिनों में होना काफी आम है। कई बार तो ऐसी खांसी होती है कि रुकने का नाम ही नहीं लेती। अक्सर आपने गौर किया होगा कि रात के वक्त ही तेज खांसी उठती है। कई बार तो खांसते-खांसते रात से सुबह हो जाती है। क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है। इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट डॉ.तारिक आजाद से बात की।

एक्सपर्ट कहते हैं कि रिसर्च के मुताबिक इम्यून सिस्टम कार्डियक रिदम को फॉलो करता है। उपचार और सूजन में शामिल कोशिकाएं जैसे व्हाइट ब्लड सेल शाम और रात में सक्रिय हो जाती है। जब सफेद रक्त कोशिकाएं सक्रिय होती है तो इसके लक्षण के तौर पर हमें कई बार सर्दी और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। (खांसी दूर करने के आसान टिप्स)
वहीं जब आप दिन के दौरान खड़े या बैठे होते हैं तो बलगम आपके नाक या गले से अधिक आसानी से निकल जाता है। लेकिन जब आप रात में लेटते हैं तो वह जमाव आपके गले से पीछे चिपकने की अधिक संभावना होती है और आपकी खांसी की प्रतिक्रिया को अधिक बार सक्रिय करती है। आपके फेफड़े भी कार्डियम रिदम से प्रभावित होते हैं। यह रात में फेफड़े के वायु मार्ग को अधिक नैरो बना देते हैं। परिणाम स्वरुप खांसी और सांस लेने में कठिनाई के लक्षण बिगाड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-सहजन के सूप को करें डाइट में शामिल, वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक मिलेंगे कई फायदे

सोते समय खांसी आने का एक और भी कारण है वो ये कि पेट की कुछ चीज़ें ऊपर आहार नली में आकर फंस जाती है, जिसके चलते भी खांसी होने लगती है। वहीं जिन लोगों को धूल और गंदगी से एलर्जी होती है उनमें भी रात को खांसी बढ़ा जाती है। (कितने तरह की होती है खांसी)
यह भी पढ़ें-पतला होने के लिए पी रही हैं ग्रीन टी? पहले जान लीजिए इसके नुकसान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।