herzindagi
how can i do lion pose

Yoga Asanas for Bad Breathe: सांसों से आती है बदबू? आज से ही शुरू कर दें ये आसन करना

Yoga Asanas for Bad Breathe: सांसों से आने वाली दुर्गंध अक्सर हमें असहज कर देती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज से ही ये आसन करना शुरू कर दें।
Editorial
Updated:- 2023-10-18, 15:27 IST

Lion Pose Yoga:अक्सर लोग सांसों की बदबू से परेशान रहते हैं। कुछ लोगों के मुंह से इस कदर बदबू आती है कि खुल कर हंसना मुश्किल हो जाता है। किसी से दो मिनट बात करना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो ये शर्मिंदगी का कारण बन जाती है,साथ ही सामने वाला व्यक्ति भी आपसे दूर भागता है। अगर आप भी सांसों की बदबू से परेशान हैं और सारे तरीके अपना कर थक चुके हैं तो एक बार एक्सपर्ट के बताए ये खास तरह के आसन को करके देखिए। योगा एक्सपर्ट डॉ. नुपुर रोहतगी इस बारे में जानकारी दे रही हैं। 

सांसों की बदबू दूर करने के लिए करें सिंहासन (Can Yoga Cure Bad Breath)

bad breath cure

एक्सपर्ट कहती हैं कि फूड पाइप में टॉक्सिक के जमा होने के कारण या पेट में अपच के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए सिंहासन कर सकते हैं। नाम से ही मालूम चल रहा है शेर जैसा आसान। ऐसे में आप बिल्कुल शेर जैसी पोजीशन में हो जाएं। एक्सपर्ट इस आसान को एक सिटिंग में 3 से 5 बार करने की सलाह देती हैं। आइए जानते हैं सिंहासन करने का तरीका क्या है?

कैसे करें सिंहासन?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DrNoopur Rohatgi|Yoga&Homoeopathy (@yogabydrnoopur)

  • इस आसन को करने के लिए आप शांत जगह पर वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं
  • अब घुटनों को जितना हो सकतें दूरी पर रखें
  • दोनों हाथों को सीधा रखते हुए अपने शरीर को आगे की ओर खींचे
  • मुंह को खोलें और अपनी जीभ को निकालें
  • नाक से सांस लें और आंखों को खुला रखें
  • इस पोज में आप बिल्कुल शेर की तरह नजर आएंगे
  • इस आसन में आप 30 सेकेंड रुके और फिर दोबारा से करें।
  • एक सिटिंग में 3 से 5 बार अभ्यास करें

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-तनाव को दूर कर मन को शांत रखते हैं ये 2 योगासन

सिंहासन के अन्य फायदे जानिए

  • श्वास प्रकिया ठीक होती है
  • चेहरे की झुर्रियां दूर होती है
  • लिवर और फेफड़ों के लिए फायदेमंद (ऐसे बनाएं लिवर को हेल्दी)
  • चेहरे पर ग्लो लाता है

यह भी पढ़ें-फिट रहने के लिए हर उम्र के लोग कर सकते हैं ये 5 योगासन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।