
सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण पूरा दिन सुस्ती बनी रहती है, लेकिन इसी मौसम में प्रकृति हमें 'बाजरा' और 'पालक' जैसे अनमोल तोहफे भी देती है। आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों मानते हैं कि बाजरा तासीर में गर्म और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जब इसे आयरन से भरपूर पालक के साथ मिलाया जाता है, तब यह 'सुपरफूड' बन जाता है। यह चीला न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि ऐसी महिलाओं के लिए किसी औषधि से कम नहीं है, जो अपनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहती हैं और दिनभर थकान से दूर रहकर ऊर्जावान बनी रहना चाहती हैं।
आज हम आपको सर्दियों में बाजरा और पालक का चीला बनाने के तरीके और फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी हमें सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के इंस्टाग्राम से मिली है। यदि आप भी इस सर्दी खुद को फिट और बीमारियों से मुक्त रखना चाहती हैं, तो इस 'मैजिकल चीला' को अपने नाश्ते में जरूर शामिल करें।

प्राचीन आयुर्वेद से लेकर आज के आधुनिक न्यूट्रिशन तक, बाजरे को इसकी गर्म तासीर और पोषक तत्वों के कारण 'सर्दियों का राजा' माना गया है। जब इसमें पालक की खूबियां मिलती हैं, तब यह एक शक्तिशाली 'सुपरफूड' में बदल जाता है। आइए इसी सुपरफूड के जबरदस्त फायदों के बारे में जानते हैं।

बाजरा का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका अर्थ है कि यह ब्लड में शुगर को बहुत धीरे-धीरे छोड़ता है। इसके नियमित सेवन से इंसुलिन रेजिस्टेंस में सुधार होता है, जो इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे सुरक्षित और हेल्दी विकल्प बनाता है।
बाजरे में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन को सुधारता है और इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह आसानी से पच जाता है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर रखता है।
बाजरा और पालक का यह मेल प्रोटीन का शानदार विकल्प है। यह मांसपेशियों के निर्माण और शरीर की मरम्मत में मददगार होता है। बढ़ती उम्र की महिलाओं के लिए यह ऊतकों की मजबूती बनाए रखने का प्राकृतिक तरीका है।
यह भी पढ़ें- ठंड में बाजरे से बनाएं ये लजीज व्यंजन, स्वाद के साथ-साथ मिलेगा भरपूर पोषण
सर्दियों में हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बाजरा सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इसमें मौजूद फाइबर और जरूरी मिनरल्स शरीर से हानिकारक 'बैड कोलेस्ट्रॉल' (LDL) को कम करते हैं। यह धमनियों को साफ रखता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

अगर आप अक्सर थकान और कमजोरी महसूस करती हैं, तो यह चीला आपके लिए ऊर्जा का पावरहाउस है। आयरन और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होने के कारण यह शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाता है और खून की कमी को दूर करता है। यह धीरे-धीरे एनर्जी रिलीज करता है, जिससे आप सुबह से शाम तक बिना थके 'सुपर-एक्टिव' बनी रहती हैं।
यह भी पढ़ें- कोदो बाजरा को डाइट में करें शामिल, मिलेंगे ये फायदे
आप भी इन सभी बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों में बाजारा-पालक का चीला जरूर खाएं। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।