herzindagi
 aparajita butterfly pea tea benefits for stress

24 घंटे तनाव में रहती हैं आप? इस तितली मटर की चाय को होंठों से लगाते ही मिलेगी राहत

अपराजिता (बटरफ्लाई पी) फूल से बनी नीली चाय में एंटी-ऑक्सीडेंट्स बहुत ज्‍यादा होते हैं। यह तनाव कम करती है, ब्रेन शक्ति बढ़ाती है, डाइजेशन सुधारती है और त्वचा-बालों को निखारती है। नींबू डालते ही इसका रंग नीले से बैंगनी में बदल जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 19:19 IST

अपराजिता फूल से बनी नीली चाय, जिसे तितली मटर या ब्लू टी भी कहा जाता है। यह आपको कई हेल्‍थ बेनिफिट्स देती है। यह चाय नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स का समृद्ध स्रोत है, जो शरीर को हानिकारक फ्री-रेडिकल्‍स से बचाता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। खासतौर पर, तनाव और चिंता कम करने के लिए यह चाय बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसके बारे में हमें, योगा ट्रेनर, प्रीनेटल ट्रेनर और कैसर फाइटर रितु रूंगटा बता रही हैं।

तितली मटर की चाय से तनाव और चिंता होती है दूर

  • अपराजिता चाय में मौजूद नेचुरल तत्व मानसिक शांति और सुकून देते हैं। यह ब्रेन को शांत करती है और तनाव से जुड़ी समस्याओं को कम करती है।
  • जब आप दिनभर की भाग-दौड़ से थकी होती हैं, तो एक कप अपराजिता चाय आपके मन को रिलैक्स करने और ताजगी महसूस कराती है।
  • इस चाय में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो ब्रेन हेल्‍थ को बेहतर बनाते हैं। यह याददाश्त को बढ़ाती है और एकाग्रता में सुधार करती है। खासकर पढ़ाई या काम के दौरान फोकस मिलता है।

aparajita flower tea for weight loss

तितली मटर की चाय के अन्‍य फायदे

  • नीली चाय डाइजेस्टिव सिस्‍टम को मजबूत करती है और भूख को सही तरीके से कंट्रोल करती है। इससे अपच और पेट से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं।
  • अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं? अपराजिता चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करती है। इसे रेगुलर पीने से शरीर की चर्बी कम होती है।
  • इस चाय में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारते हैं और बालों की सेहत भी बढ़ाते हैं। इससे एजिंग के साइंस धीमे पड़ते हैं और बाल मजबूत बनते हैं।
  • अपराजिता चाय में नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम और दर्द से राहत देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अच्छी नींद के लिए रोज सोते समय पिएं यह आयुर्वेदिक चाय

तितली मटर के फूल की नीली चाय बनाने की रेसिपी

सामग्री

  • अपराजिता के सूखे फूल- 5-6
  • पानी- 1 कप
  • स्वादानुसार शहद या चीनी (वैकल्पिक)
  • नींबू- आधा (इच्छानुसार)

how to make aparajita flower tea

बनाने की विधि

  • एक कप पानी को अच्छे से उबालें।
  • पानी के उबलते ही सूखे अपराजिता फूल इसमें डाल दें।
  • फूलों को पानी में 5-7 मिनट तक अच्छी तरह से उबलने और रंग देने के लिए छोड़ दें।
  • फूलों को छानकर चाय को कप में डालें।
  • अगर चाहें तो शहद या चीनी डालकर मीठा कर सकती हैं।
  • अब नींबू का रस डालें। नींबू डालते ही चाय का रंग नीले से बैंगनी या गुलाबी में बदल जाएगा, जो देखने में बहुत आकर्षक लगता है।
  • आपकी टेस्‍टी और हेल्‍दी अपराजिता नीली चाय तैयार है। इसे गरमागरम पिएं। 

इसे जरूर पढ़ें: वेट लॉस के लिए बेस्‍ट है ये स्‍पेशल चाय, झुर्रियां भी होती हैं कम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।