herzindagi
aparajita ka paudha

Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में निकली फलियों से करें यह काम, घनी बेल से भर जाएगा बगीचा

अपराजिता के पौधे का जंगल घर में बनाना है, तो आपको बस उसकी फलियों का सही इस्‍तेमाल करना होगा। इस लेख में पढ़ें पूरी जानकारी। 
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 19:44 IST

आपके होम गार्डन में अगर अपराजिता का पौधा लगा हुआ है और उसमें फलियां आ रही हैं, तो उन्‍हें बेकर समझकर फेंकें नहीं बल्कि आप उससे घर में ही अपराजिता का पूरा जंगल तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि यह फलियां कितने काम की होती हैं। खासतौर पर इनके अंदर मौजूद बीज बहुत ही कमाल के होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन बीजों को रीपॉट करके नए पौधे उगा सकती हैं। आपको यकीन नहीं होगा मगर 15 दिनों में ही आपको पौधों की ग्रोथ नजर आने लग जाएगी और आपका गार्डन हरा-भरा दिखने लगेगी।

अपराजिता के पौधे में कब आती है फलियां?

अपराजिता के पौधे में पहले फूल आते हैं और जब वह फूल सूख जाते हैं, तो वही फलियां बन जाते हैं। फलियां जब निकलती हैं, तब शुरुआत में वे हरे रंग की होती हैं और फिर जैसे-जैसे पकेंगी वैसे-वैस इनका रंग भूरा होता जाएगा। जब यह सूख कर एकदम कड़ी-कड़ी हो जाएं, तब आप इन्‍हें तोड़ लें और इन्‍हें छील कर इनके अंदर से काले-काले बीज निकला लें।

aparajita flower garden at home

अपराजिता के पौधे के बीज को गमलें में कैसे बोएं?

अपराजिता के बीजों को पौधों में डालने के लिए पहले गमले में रेत डालें और फिर ऊपर से मिट्टी डालें। फिर आप फली से निकले बीजों को मिट्टी पर डालें और ऊपर से एक पतली लेयर और मिट्टी की डालें। इसके बाद पौधों में पानी डालें। अपराजिता के पौधे में बहुत अधिक पानी डालने की जरूरत नहीं है इसलिए आप हर 2 दिन बाद पौधे में पानी डालें और जब मिट्टी सूख जाएं, तब ही उसमें पानी डालें।

कितने दिन में निकलेगी बेल?

बारिश के मौसम में अगर आप अपराजिता के बीज बोएंगी, तो 15 से 20 दिन में ही पौधे बढ़ने लग जाएंगे और कुछ ही दिन में पौधे बेल का रूप ले लेंगे। इसके बाद आपको रस्सियों का जाल बिछाना पड़ेगा, जिसमें लताएं लिपटेंगी और अपराजिता का जाल बनता चला जाएगा।

regrow aparajita plants

तो अगर आपके घर में भी अपराजिता का पौधा लगा हुआ है और उसमें फली आ रही हैं, तो उसे फेंकने की जगह आप इससे दूसरे गमले में लगाएं और नए पेड़ उगाएं। गार्डनिंग से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें और इस लेख को शेयर और लाइक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।