herzindagi
healthy diet for white hair

White Hair: बालों के सफेद होने और झड़ने से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 2 चीजें

बालों के सफेद होने और झड़ने को कम करने के लिए डाइट का सही होना बहुत जरूरी है। कई न्यूट्रिएंट्स की कमी होने पर ऐसा हो सकता है। एक्सपर्ट की बताई इन 2 चीजों को डाइट में शामिल करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-20, 11:39 IST

White Hair: बालों के गिरने और झड़ने की समस्या आजकल काफी लोगों को परेशान कर रही है। कम उम्र में ही लोगों के बाल गिरने और सफेद होने लगे हैं। शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी, बालों पर केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और अधिक तनाव से ऐसा हो सकता है। प्रोटीन, विटामिन और जरूरी मिनरल की कमी, बालों के झड़ने की वजह बन सकती है। इसलिए सबसे पहले इनकी कमी को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। जहां एक तरफ बालों की जड़ों में मेथी दाने समेत कई अन्य चीजों का पेस्ट लगाना फायदेमंद माना जाता है। वहीं, एक्सपर्ट डाइट में भी 2 खास चीजों को शामिल करने की सलाह देती हैं। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं। सिमरन सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

आंवले का जूस

amla juice for white hair

बालों का झड़ना कम करने के लिए आंवले का जूस फायदेमंद है। यह बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है और उन्हें झड़ने से रोकता है। इसे पीने से समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या को भी रोका जा सकता है। आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- डायबिटिक और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। यह बालों, स्किन और डाइजेशन के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

कैसे पिएं आंवला जूस?

  • आप ताजे आंवले से आंवले का जूस तैयार कर सकती हैं।
  • आंवला पाउडर या आंवला जूस आपको मार्केट में भी मिल जाएगा।
  • रोज लगभग 20 मि.ली. आंवला जूस पिएं।

चिया सीड्स का पानी

chia seeds water for white hair

चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, फाइबर और भी कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। जो बालों का झड़ना कम करते हैं और बालों को समय से पहले सफेद होने से भी रोकते हैं। चिया सीड्स में जिंक की मात्रा भी अच्छी होती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- बालों को झड़ने से रोकने के लिए डाइट में ऐसे करें दालचीनी को शामिल

कैसे पिएं चिया सीड्स का पानी?

  • लगभग 1 चम्मच चिया सीड्स को थोड़े से पानी में भिगोकर रखें।
  • इसे ओवरनाइट या फिर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।
  • अब इस पानी को पिएं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- बाल नहीं होंगे जल्‍दी सफेद, रोजाना करें सिर्फ ये 2 काम

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।