herzindagi
image

बालों का झड़ना नहीं हो रहा कम? रोजाना ट्राई करें ये नुस्खे, मिल सकता है तुरंत असर

Balon Ko Jhadne Se kaise Roke: अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है, तो ऐसे में आप असरदार घरेलू उपायों को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपकी स्कैल्प खाली नजर नहीं आएगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 12:02 IST

आजकल कम उम्र में ही बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो बदलते लाइफस्टाइल से जाकर छोड़ते हैं। ऐसे में वो अपने बालों का ख्याल सही तरीके से नहीं रख पाते हैं। इसके लिए वो बाजार में मिलने वाले शैंपू, सीरम और दवाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट सलाह के बिना आपको इसे भी कम लगाना चाहिए। साथ ही, कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने बालों के लिए घरेलू नुस्खों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाएं। ऐसे की तरीके को हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम ने शेयर किया है, उन्होंने कई सारे ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताया है, जिसे ट्राई करके आप अपने बालों को गिरने से रोक सकते हैं।

बालों को झड़ने से कैसे रोक सकते हैं?

आपको बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई सारी वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाएंगे। जिसे आप ट्राई करके भी बालों के झड़ने की समस्या को कम नहीं कर पाएं हैं। लेकिन आप अगर रजनी निगम ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए गए तरीके को ट्राई करेंगे तो हो सकता है आपको रिजल्ट अच्छे मिल जाएं।

Hairfall (2)

  • इसके लिए आपको एक गिलास गुनगुना पानी लेना है।
  • इसमें आपको 1 टेबल स्पून हल्दी को मिक्स करना है।
  • इसमें आपको थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाना है।
  • फिर इस पानी को अपने बालों में लगाना है और रब करना है।
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से अपनी स्कैल्प में रब करके मसाज करना है।
  • इसके बाद आपको बालों को पानी से साफ कर लेना है।
  • इसे आप हफ्ते में 2 से 3 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों का झड़ना कुछ ही दिनों में कम हो सकता है।

बालों के लिए फायदेमंद चीजों के बारे में जानें

  • हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों के लिए अच्छे होते हैं। यह डैंड्रफ, खुजली और किसी भी तरह के फंगल संक्रमण को रोकने का काम करती है। इसलिए एक्सपर्ट भी इसे बालों में लगाने की सलाह देती है।
  • वहीं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। साथ ही, स्कैल्प में नमी बनी रहती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, इससे मसाज भी करके बालों को हेल्दी रख सकते हैं।
  • इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके स्कैल्प में मजबूती बनी रहती है। साथ ही, ग्रोथ भी धीरे-धीरे शुरू हो जाती है।

Hair care (10)

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: बालों के झड़ने की समस्या होगी कम, अपनाएं दादी मां का ये नुस्‍खा 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।