herzindagi
 what happens after eating flaxseed powder

15 दिन लगातार अलसी के बीज का पाउडर खाने से मुझे खुद में दिखे ये 3 बदलाव

महिलाओं के लिए हेल्थ टिप्स: सिर्फ 15 दिन अलसी के बीजों का पाउडर खाने से शरीर में क्‍या बदलाव हो सकते हैं? आइए इस बारे में मैं आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बता रही हूं। यह ऐसा आसान घरेलू उपाय है, जो आपकी सेहत पर गहरा असर डाल सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-20, 09:53 IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी हम महिलाएं अक्सर अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाती हैं, लेकिन कुछ हफ्ते पहले मैंने अपने रूटीन एक छोटा-सा बदलाव किया और इसके नतीजे देखकर मैं हैरान रह गई।

मैंने लगातार 15 दिनों तक रोजाना अलसी के बीजों का पाउडर खाना शुरू किया और सिर्फ इतने समय में मुझे अपने शरीर में 3 बड़े बदलाव नजर आए। यह अनुभव बताता है कि छोटी-छोटी आदतें भी हमारी सेहत पर गहरा और पॉजिटीव असर डाल सकती हैं।

इसीलिए, यह आसान उपाय मैं आपके साथ भी शेयर कर रही हूं, ताकि आप भी इसे ट्राई करके इसके फायदे महसूस कर सकें।

flaxseed powder for hair

हेल्‍दी बाल

मेरे बाल भी हमेशा बेजान दिखते हैं और बालों के झड़ने की समस्‍या से तो मैं हमेशा परेशान रहती हूं। अलसी के पाउडर का असर मेरे बालों पर भी हुआ। 15 दिनों के अंदर ही, मैंने देखा कि मेरे बाल पहले से कम झड़ रहे थे। वे जड़ से मजबूत और चमकदार महसूस होने लगे। मेरा स्‍कैल्‍प भी पहले से ज्‍यादा हेल्‍दी लगने लगा, जहां पहले रूखेपन की समस्या रहती थी। अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड मेरे बालों को अंदर से पोषण दे रहे थे, जिससे मेरे बाल हेल्‍दी हो गए।

इसे जरूर पढ़ें: 14 दिनों तक भुने हुए अलसी के बीज खाने से क्या होता है? डाइटिशियन से जान लीजिए

ग्‍लोइंग त्‍वचा

सबसे पहले, मैंने अपनी त्वचा में काफी बदलाव महसूस किया। सालों से मेरा चेहरा डल दिखता था और मुंहासों की समसया भी थी, लेकिन अलसी का पाउडर खाने से कुछ ही दिनों में मुंहासों की सूजन कम हो गई और नए मुंहासे निकलने बंद हो गए। मेरी त्‍वचा पहले से ज्‍यादा फ्रेश, चमकदार और खिली-खिली लगने लगी।

मेरे चेहरे के पुराने दाग और डेलनेस भी धीरे-धीरे कम होने लगी। मुझे लगा कि आखिरकार मेरी त्वचा को ऐसा पोषण मिल रहा है, जिसकी जरूरत थी।

flaxseeds for digestion

हेल्‍दी तन और मन

अलसी का सबसे बड़ा फायदा मुझे अपनी अंदरूनी सेहत में महसूस हुआ। मेरा पाचन तंत्र पहले से काफी अच्‍छा हो गया। पेट में सूजन और भारीपन कम हो गया और मैं दिन-भर हल्का और ज्‍यादा एनर्जी महसूस करने लगाी। मुझे बार-बार भूख भी नहीं लगती थी और बेवजह खाने की इच्छा भी कम हो गई। इससे मैं बैलेंस डाइट ले पाई। शरीर के साथ-साथ मेरे मन पर भी इसका अच्छा असर हुआ। मेरी छोटी-छोटी बातों पर होने वाली बेचैनी और चिड़चिड़ापन कम हो गया और मेरा मन शांत रहने लगा।

एक्‍सपर्ट की राय

यह एक हफ्ते का अनुभव मेरे लिए बहुत खास था। इसने मुझे सिखाया कि प्रकृति में मौजूद छोटी चीजें भी हमारे जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। क्‍या सच में अलसी के बीज हमारे लिए इतने फायदेमंद हो सकते हैं? यह जानने के लिए मैंने डाइटिशियन नंदिनी से बात की। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

डाइटिशियन नंदिनी का कहना है कि रोज 1 चम्‍मच अलसी के बीजों का पाउडर खाने से शरीर पर पॉजिटीव बदलाव होते हैं। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि इसमें फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन और एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है, पेट से जुड़ी दिक्‍कतें दूर होती हैं, बीपी कंट्रोल में रहता है, हार्मोन्‍स बैलेंस होते हैं, ज्‍यादा भूख नहीं लगती हैं और शुगर कंट्रोल में रहती हैं। इन सभी चीजों का असर आपके बालों और त्‍वचा पर दिखाई देता है।

flaxseeds for digestion

सावधानी

इसे खाते समय आपको एक बात का ध्‍यान रखना होगा, क्‍योंकि अलसी के बीज में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, खासकर घुलनशील फाइबर। यह फाइबर पानी के साथ मिलकर जेल जैसा पदार्थ बनाता है। जब आप पर्याप्त पानी नहीं पीती हैं, तब यह जेल डाइजेस्टिव सिस्‍टम में जम सकता है, जिससे ब्‍लोटिंग, गैस या कब्‍ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पर्याप्त पानी पीने से यह फाइबर सही तरीके से काम करता है, जिससे डाइजेशन सही रहता है और कब्ज से बचाव होता है।

इसे जरूर पढ़ें: सुबह सवेरे पिएं अलसी का पानी, फिर देखें फायदे

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।