herzindagi
is delhi aqi increasing

दिल्ली AQI 400 पार! प्रदूषण से गला जल रहा है? ये 5 रुपये का देसी नुस्खा देगा झटपट राहत, खांसी होगी कम

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है और मैं समझ सकती हूं कि आपका गला क्यों जल रहा होगा और खांसी क्यों परेशान कर रही होगी। आपके इस दर्द को समझते हुए, मैं आपको एक देसी नुस्खा बता रही हूं, जो सिर्फ दादी-नानी के नुस्खा तो है, लेकिन मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस भी है। मेरे अपने परिवार में भी जब भी प्रदूषण या ठंड के कारण खांसी शुरू होती है, तब हम तुरंत यह नुस्खा अपनाते हैं और झटपट राहत मिलती है!
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 12:41 IST

जैसा कि आप तस्वीरों और खबरों में देख रहे हैं, दिल्ली-एनसीआर की हवा की क्‍वालिटी (AQI) 'बेहद खराब' से 'गंभीर'श्रेणी में बनी हुई है (जैसे दिल्ली में 346 और नोएडा, गाजियाबाद में 400+)। पटाखों का धुआं हो या पराली का, इस हवा में सांस लेना हमारे गले और फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचा रहा है।

दिल्ली-NCR की हवा 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में: आज (21 अक्टूबर) का AQI डेटा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 21 अक्टूबर 2025 की सुबह दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हवा की क्‍वालिटी बेहद खराब बनी हुई है। कई जगह तो स्थिति खतरनाक हो गई है। हवा में PM2.5 और PM10 जैसे प्रदूषक कणों की मात्रा बहुत ज्‍यादा है।

AQI status in major areas

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रहने वाले हर नागरिक के लिए यह जानना जरूरी है कि आज सुबह हवा की क्‍वालिटी किस भयावह स्तर पर पहुंच चुकी है। हर साल की तरह, इस बार भी त्योहारों के ठीक बाद धुंध की चादर घनी हो गई है, जिससे हवा में जहर घुल गया है।

AQI levels in specific areas of delhi

NCR के शहरों का हाल

  • लोनी, गाजियाबाद- 307 (बहुत खराब)
  • सेक्टर-116, नोएडा- 272 (खराब)
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद- 246 (खराब)

स्वास्थ्य पर खतरा और जरूरी सलाह

मौजूदा प्रदूषण लेवल से हेल्‍थ से जुड़ी गंभीर समस्‍याएं हो सकती हैं, इसलिए इन बातों का ध्यान रखें-

  • बहुत खराब (301-400)- लंबे समय तक इस हवा में रहने पर सांसों की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। फेफड़ों की बीमारी वाले लोग, बुज़ुर्ग और बच्चे सबसे ज्‍यादा खतरे में हैं।
  • गंभीर (401-500)- यह हवा हेल्‍दी लोगों को भी बीमार कर सकती है। इस लेवल पर लोगों को घर से बाहर किसी भी तरह का वर्कआउट करने से बचना चाहिए।

जब प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर होता है, तब सबसे पहले गला सूखने लगता है, जलता है और सूखी खांसी परेशान करती है। ऐसे में बाहरी दवाओं से बेहतर है, दादी मां का यह आसान, लेकिन शक्तिशाली नुस्खा अपनाना।

इसे जरूर पढ़ें: खांसी और बलगम ने कर दिया है परेशान? इस देसी नुस्खे से मिल सकता है आराम

दादी मां का जादुई काढ़ा- खांसी और जुकाम का दुश्मन!

यह नुस्खा सिर्फ सर्दी-खांसी के लिए नहीं, बल्कि प्रदूषण से होने वाली अंदरूनी सूजन को कम करने के लिए भी काफी अच्‍छा है।

AQI health tips

सामग्री मात्रा गुण
काली मिर्च 5 दाने गले की खराश और खांसी में आराम 
दालचीनी  1 छोटी स्टिक  एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
लौंग  3-4 कलियां  कफ निकालता है बाहर 
अदरक छोटा टुकड़ा  गले को आराम 
हल्दी 1/2 छोटा चम्मच  नेचुरल एंटी-बायोटिक
 शहद 2-3 चम्मच  कफ को करता है शांत 

बनाने का तरीका

  • काली मिर्च, दालचीनी और लौंग को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
  • अदरक को अलग से पीसें और इसका गूदा एक कटोरी में निकालें।
  • अब एक कटोरी में अदरक का गूदा, पिसा हुआ मसाला पाउडर, हल्‍दी और शहद डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं। इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।
  • इस तैयार पेस्ट की 1 छोटा चम्मच सुबह खाली पेट या नाश्ते के बाद खाएं।
  • फिर, रात को सोने से ठीक पहले खाएं।
  • आप इसे गुनगुने पानी में मिलाकर भी ले सकती हैं।
  • इसे खाने के बाद तुरंत पानी न पिएं, ताकि इसकी गर्माहट गले में बनी रहे और अपना असर दिखा सके।

इसे जरूर पढ़ें: नहीं रुक रही है खांसी, तो एक्सपर्ट की बताई इन चार चीजों का करें सेवन

मेरा खुद का अनुभव है कि जब भी दिल्ली की हवा बहुत खराब होती है और गले में सूखी खराश होने लगती है, तो यह नुस्खा इंस्टेंट रिलीफ देता है। यह पेस्ट गले की ऐसी जलन और खुजली को शांत करता है, जिसके कारण बार-बार खांसी आती है। ये सभी चीजें मिलकर नेचुरल गले की सूजन कम करती है और कफ को पिघलाती हैं। सिर्फ 2-3 दिन के इस्तेमाल से ही आपको खांसी में ज़बरदस्त फर्क महसूस होने लगेगा।

प्रदूषण के लेवल को देखते हुए बाहरी एक्टिविटीज कम करें और मास्क का इस्‍तेमाल जरूर करें। हेल्‍दी डाइट और इस देसी नुस्‍खे से आप इस मुश्किल मौसम का मुकाबला आसानी से कर सकती हैं, लेकिन खांसी बहुत ज्‍यादा हो रही है, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।