herzindagi
image

ग्रीन टी में मिलाकर पिएं यह चीज, दोगुना मिलेगा फायदा

सेहतमंद रहने के लिए आप अगर ग्रीन टी पीते हैं तो आप इसमें नींबू का रस जरूर डालें, इससे फायदा दोगुना हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-06, 15:36 IST

आजकल हेल्दी जीवन जीने के लिए ग्रीन टी खूब चलन में है। इसे हेल्दी रहने का शॉर्टकट माना जाने लगा है। वजन घटाने का हो मकसद या बॉडी को करना हो डिटॉक्स हर कोई ग्रीन टी को रूटीन में शामिल कर ही रहा है। ग्रीन टी से वजन कितना कम होता है इस बात को लेकर अलग अलग लोगों की अलग अलग राय है लेकिन एक बात जो सच है वह यह है कि ग्रीन टी सेहत को फायदे जरूर पहुंचाती है। दूध वाली चाय के मुकाबले में ये काफी ज्यादा फायदेमंद है। आइए इस बारे में जान लेते है हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जी से।

add lemon to green tea to enhance antioxidants

दरअसल इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। मुख्य एंटीऑक्सीडेंट्स में एपिगैलोकेटेचिन गैलेट ( EGCG), क्वेरसोटिन, क्लोरोजेनिक एसिड और थियोगैलिन शामिल हैं,ये सभी तत्व शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं। अगर हम कहें कि आप ग्रीन टी में एक ऐसी चीज है जिसे मिलाने से एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ा जाए तो, जी हां अगर आप ग्रीन टी में नींबू डालते हैं।

नींबू का रस विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत होता है, नींबू में एस्कॉर्बिक एसिड, हेस्पेरिडिन और नैनिंग एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट्स प्रभाव को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स शुरू होने की उम्र में पहुंच गई है बेटी? खाने-पीने की इन चीजों को रखें दूर

शरीर के लिए क्यों जरूरी है एंटीऑक्सीडेंट्स?

lemon to green tea to enhance antioxidants

  • एंटीऑक्सीडेंट्स नुकसानदायक मुक्त गणों से बचाते हैं और हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।  बता दें कि ये मुक्त कण हृदय रोग, कैंसर,डायबिटीज, समय से पहले बुढ़ापा का कारण बनते हैं।
  • वहीं एंटीऑक्सीडेंट का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।
  • संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम होता है।
  • एजिंग धीरे होती है।
  • आंखों की रोशनी में भी फायदा होता है।
  • त्वचा को जवां रखता है।

यह विडियो भी देखें

अब से आप जब कभी भी ग्रीन टी पिएं तो आप इसमें ताजे नींबू के रस डालकर हल्का सा हिला दें।

यह भी पढ़ें-डिनर में न खाएं ये 2 चीजें, डाइजेशन को हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।