Gulab Ke Paudhe Par Phool Na Ane Par kya Kare: : बागवानी का शौकीन लोग या फिर सामान्य लोग जो कम पौधे लगाना पसंद करते हैं, उन सभी लोगों के बगीचे में गुलाब का पौधा जरूर लगा हुआ देखने को मिल जाता है। साल के बाहर महीने खिलने वाले ये फूल न केवल दिखने में सुदंर लगते हैं बल्कि पूरे माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। वहीं अगर आपने देसी गुलाब की वैरायटी लगा के रखा है, तो इनमें सर्दियों में फूल खिलते हैं। हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि इनकी समय-समय पर देखभाल हो। खासतौर से नवंबर के महीने में, यह गुलाब के पौधे में नई जान फूंकने का सबसे बेहतरीन समय होता है। जैसे ही हल्की ठंड शुरू होती है, गुलाब के पौधे में फूलों की बहार होने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके गुलाब का पौधा रॉकेट की तरह बढ़े और उसकी हर डाल ढेरों फूलों खिलें, तो यह समय पर उसमें खाद और पेस्टिसाइट का छिड़काव करना बहुत जरूरी है।
अब ऐसे में आमतौर पर लोग महंगे केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप पैसे खर्च करने के बजाय फ्री में पौधे को ग्रोथ बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल नींबू के छिलके के साथ किचन में रखी 2 चीजें मिलाने की जरूरत है। नीचे लेख में जानिए क्या है वह चीजें और कैसे करें इस्तेमाल?
बाजार में मिलने वाले पेस्टिसाइट और फर्टिलाइजर में कई बार जरूरत से ज्यादा केमिकल मौजूद होता है, जिसके कारण पौधे स्वस्थ होने की जगह खराब होने लगते हैं। ऐसे में मार्केट में मिलने वाली खाद के बजाय घर पर तैयार घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि फूलों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- इस देशी जुगाड़ से साल भर हरा-भरा रहेगा गुलाब का पौधा, बस कीड़ों को दूर भगाने के लिए घर में बनाकर डालें पेस्टिसाइड्स
पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए नींबू के छिलके, एलोवेरा जेल और गुड़ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक दो लीटर पानी में एक छोटा चम्मच छिलके का पाउडर या रस मिलाएं। फिर इसमें एलोवेरा जेल और गुड़ डालकर 6-7 घंटे या फिर पूरी रात के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें- अरे रुकिए! गुलाब के फूल की पंखुड़ियों के झड़ने का हल मात्र यह 1 कप पानी, पौधे में डालने से मिल सकते हैं अनगिनत लाभ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।